मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘लाड़ली बहना’ के आवेदन आज से होंगे जमा

भोपाल। मध्यप्रदेश के शुरू की गई मुध्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना ‘लाड़ली बहना’ के आवेदन आज से जमा होंगे। इस योजना की मॉनिटरिंग खुद सीएम कर रहे हैं। इसके आवेदन एमपी ऑनलाइन, सीएससी पर निःशुल्क भरे जाएंगे। सरकार एमपी ऑनलाइन संचालकों को प्रति फॉर्म भरने के 15 रुपए देगी। फार्म जमा होने के बाद पात्र महिलाओं को जून से हर महीने एक हजार रुपए मिलेंगे, जो सीधे उनके बैंक खाते में जमा होंगे।

बीजेपी मिशन 2023 की तैयारी में जुटी

दूसरी ओर, भाजपा इसी साल होने वाले चुनावों की तैयारी में जुट गई है। इसके तहत पार्टी ने हर दसवें मतदाता को बीजेपी कार्यकर्ता बनाने की कवायद भी शुरू कर दी है। इसके लिए 31 मार्च तक बीजेपी का बूथ विस्तारक अभियान-2 चलाया जा रहा है। अभियान सात दिन और आगे बढ़ा दिया गया है। अपने मिशन 2023 के तहत बीजेपी ने हर दसवें मतदाता को पन्ना समिति में शामिल कर प्रदेश में 51 फीसदी वोट जुटाने का फार्मूला तैयार किया है। पार्टी के समर्थकों और लाभार्थी मतदाता को समिति में स्थान दिए जाएंगे। इसमें यह भी निश्चित किया गया है कि समिति में नेताजी की जगह समर्थक और लाभार्थी को तवज्जो दी जा रही है। इसके बाद कार्यकर्ता बने मतदाताओं को बूथ जिताने की जिम्मेदारी दी जाएगी। बूथ विस्तारक योजना के तहत मोहल्ले के 9 परिवार का इंचार्ज एक परिवार को बनाया जाएगा। मध्यप्रदेश में कुल 5 करोड़ 40 लाख मतदाता है। इस आधार पर बीजेपी ने 60 लाख से अधिक मतदाताओं को पन्ना समिति से जोड़ने का लक्ष्य तय किया है।

Back to top button