मध्य प्रदेश

नगर पालिका अकाउंटेंट के घर पड़ा छापा, ग्वालियर में करोड़ों की 37 बीघा जमीन, आलीशान मकान भी मिला…

अशोकनगर। नगर पालिका के अकाउंटेंट महेश दीक्षित के ग्वालियर स्थित घर पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने बुधवार को छापा मारा। ईओडब्ल्यू के अफसरों को अकाउंटेंट का तीन मंजिला आलीशान मकान मिला है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा है।

इसके अलावा ग्वालियर-भिंड की सीमा पर सेंथरी गांव में करोड़ों रुपए की 37 बीघा से ज्यादा की जमीन के दस्तावेज भी मिले हैं। घर से लाखों रुपए के जेवरात, कैश व अन्य बैंक से जुड़े दस्तावेज भी जांच एजेंसी के हाथ लगे हैं, हालांकि छापेमारी के दौरान अकाउंटेंट महेश घर से गायब मिला। अभी ईओडब्ल्यू की टीम दस्तावेज की पड़ताल कर रही है। महेश दीक्षित ने 1990 में मात्र 950 रुपए मासिक वेतन से नौकरी शुरू की थी और 31 साल की नौकरी में करोड़ों की संपत्ति बना ली।

ईओडब्ल्यू के अफसर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। अकाउंटेंट ने भांडेर, आतंरी, बिलौआ भिंड में प्रभारी सीएमओ के पद पर रहते हुए यह संपत्ति अर्जित की है। ईओडब्ल्यू एसपी अमित सिंह ने बताया किया कि अकाउंटेंट महेश दीक्षित के संबंध में गोपनीय शिकायत हुई थी। जिस पर ईओडब्ल्यू की टीम ने जांच की और जब शिकायत सही लगी तो बुधवार सुबह एक साथ कई टीमों ने महेश दीक्षित के सुरेश नगर स्थित मकान, सेंथरी गांव में जमीन पर छापा मारा। टीम ने पूरे घर के मोबाइल, लैंड लाइन को अपनी निगरानी में लेकर छानबीन शुरू की। कुछ ही मिनटों में घर की अलमारी ने करोड़ों की संपत्ति के राज खोल दिए।

करोड़ों की प्रॉपर्टी मिली

  1. – थाटीपुर के सुरेश नगर एक करोड़ रुपए से अधिक का आलीशान तीन मंजिला मकान
  2. – ग्वालियर-भिंड सीमा पर सेंथरी गांव में 7 बीघा से ज्यादा खेती की जमीन
  3. – सेंथरी गांव में ढाई बीघा से ज्यादा जमीन
  4. – सेंथरी गांव छह बीघा से ज्यादा खेती की जमीन
  5. – सेंथरी गांव में पांच बीघा जमीन पत्नी के नाम पर
  6. – सेंथरी गांव में छह बीघा से ज्यादा खेती की जमीन
  7. – सेंथरी गांव में साढ़े पांच बीघा खेती की जमीन परिवार के नाम पर
  8. – सेंथरी गांव में ढाई बीघा खेती के लिए जमीन
  9. – सेंथरी गांव में सवा बीघा खेती की जमीन पुश्तैनी बताई गई
  10. – सेंथरी गांव में सवा बीघा जमीन कृषि उपयोग की मिली है

ज्यादातर सीएमओ के चार्ज में रहा

महेश कुमार दीक्षित की भर्ती बाबू के रूप में हुई थी। उसके बाद लेखा अधिकारी बना। अभी वह नगर पालिका अशोकनगर में अकाउंटेंट ही है।अपनी 31 साल की नौकरी में वह ज्यादातर समय प्रभारी सीएमओ (मुख्य नगर पालिका अधिकारी) के पद पर पदस्थ रहा है। वह दतिया के भांडेर, ग्वालियर के बिलौआ, आंतरी व भिंड में प्रभारी सीएमओ के चार्ज में रहा।

पत्नी के नाम से ज्यादातर प्रॉपर्टी

सीएमओ के चार्ज में रहे महेश कुमार की ज्यादातर प्रॉपर्टी पत्नी रामबाई दीक्षित और बच्चों के नाम पर है। ईओडब्ल्यू की टीम लगातार छानबीन कर रही है। घर से 61 हजार रुपए नगद, 11 प्रॉपर्टी के दस्तावेज और ज्वैलरी मिली है। कई बैंक में खातों की डिटेल भी मिली है।

Back to top button