रायपुर

अमित जोगी ने पूछा- छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजीटिव 4 दिन में कैसे ठीक हो रहे हैं, कहीं WHO प्रोटोकॉल का उल्लंघन तो नहीं

रायपुर {गुणनिधि मिश्रा} । जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज 4 दिन में कैसे ठीक हो रहे हैं। कहीं यहां WHO एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों की अवहेलना तो नहीं की जा रही है।

पूर्व विधायक व जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना नियंत्रण में है। यह सबके लिए अच्छी खबर है लेकिन एम्स रायपुर में जिस तरह से कोरोना पॉजीटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है, इसमें कहीं कोई बड़ी चिकित्सकीय लापरवाही तो नहीं की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के टेस्टिंग प्रोटोकॉल के मुताबिक कोरोना पॉजीटिव का 14 दिनों में न्यूनतम 3 बार टेस्ट किया जाना चाहिए। इसके बाद ही कोरोना निगेटिव घोषित किया जा सकता है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि छत्तीसगढ़ में WHO और केंद्रीय मंत्रालय के निर्देशों का यहां पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि कोरोना पॉजीटिव मरीजों को एम्स रायपुर से 4 दिनों में ठीक करके डिस्चार्ज कर दिया गया। ऐसे में टेस्टिंग प्रोटोकॉल और इलाज का यहां कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा है, ऐसा लग रहा है।

अमित जोगी ने कोरोना टेस्टिंग और इलाज को लेकर छत्तीसगढ़ में जो मापदंड तय किए गए हैं उसपर संज्ञान लेने के लिए WHO व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, ICMR दिल्ली आदि से कहा है कि छत्तीसगढ़ में निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है कि इस बात का पता लगाएं और इसे संज्ञान में लें।

Back to top button