बिलासपुर

विधायक शैलेष पांडेय ने खरीदा एपीएल का राशन, शहर के लोगों से किया अपील कहा- राशन खरीदें और अन्नदान करें …

बिलासपुर। लगातार जरुरतमंदों को राशन व खाद्यान्न सामग्री मुहैया करवा रहे शहर के विधायक शैलेष पांडेय ने अब राशन दुकान पहुंचकर चावल भी लिया है, जिसे वे जरुरतमंद को देंगे। शहर के लोगों से श्री पांडेय ने अपील की है कि वे भी शासन की योजना का लाभ लें और जरुरतमंदों को अन्नदान करें।

कोरोना वायरस के चलते जब से शहर में लाकडाउन हुआ। कमजोर वर्गों को रोजी-रोटी की समस्या होने लगी तब से बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडेय जरुरतमंदों के लिए ज्यादा गंभीर हो गए। वे सिर्फ सोच ही नहीं रहे हैं जिनको राशन और खाद्यान्न सामग्री की जरुरत है उन तक पहुंचवाने की भी व्यवस्था करवा रहे हैं। उनके इस नेकदिली और सेवाभाव का वे सब लोग तारीफ कर रहे हैं जो राजनैतिक चश्मा नहीं लगाते।

आज शैलेष पांडेय एपीएल का राशन खरीदने राशन दुकान पहुंचे। राशन दुकान से बोरी में रखकर खुद राशन को बाहर तक लेकर आए। राशन दुकान में उस समय और भी कई लोग थे। लोग चाह रहे थे कि विधायक जी का राशन उनकी गाड़ी तक पहुंचा दें लेकिन ऐसा करने से उन्होंने विनम्रता पूर्वक मना कर दिया। उन्होंने यह जरूर कहा कि बिलासपुर में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको एपीएल राशन की आवश्यकता नहीं है वे लेते भी नहीं है। राशन दुकानों तक नहीं जाते लेकिन अभी जो हालात हैं उस पर मेरा शहर के लोगों से आग्रह है कि वे राशन दुकानों तक जाएं और एपीएल का राशन खरीदकर अपने घरों में लाएं। जो भी जरुरतमंद हो उनको अन्नदान करें।

Back to top button