मध्य प्रदेश

दिग्विजय की तीसरी पीढ़ी की राजनीति में एंट्री!

छह साल की उम्र में अकेले कार्यक्रम में पहुंचकर सहस्त्रजय ने दिया भाषण

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की तीसरी पीढ़ी यानि राघौगढ विधायक जयवर्धन सिंह के पुत्र सहस्त्रजय सिंह जिनकी उम्र अभी महज 6 वर्ष है, राजनीति का ककहरा सीखने उतरते दिख रहे हैं। छोटी सी उम्र में माईक पकड़कर भाषण देना, वहां मौजूद जनता को आश्चर्य में भर गया। दरअसल, राघौगढ में कायस्थ समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में जब नन्हें बालक सहस्त्रजय ने भाषण दिया तो वहां मौजूद जनता आश्चर्यचकित रह गई।

सहस्त्रजय ने संबोधन में कहा कि मैं पहला केवट समाज के मंदिर में आया था जहां भाषण दिया था लेकिन यह मेरा पहला भाषण ही कहा जाएगा मेरे दाता के बिना। मैं आज दो कार्यक्रम में जाउंगा। एक तो यहां और दूसरे कार्यक्रम में शाम 5 बजे जाउंगा। चित्रगुप्त मंदिर में आया मुझे बहुत सारे लोग मिले सब ने मुझे मालाएं पहनाईं थोड़े मेरे से बड़े मिले थोड़े मेरे से छोटे मिले बोलो राघौजी महाराज की जय बोलो सभी संतो की जय बोलो बाघेश्वर धाम की जय…. आपको बता दें कि जयवर्धन सिंह राघौगढ में नहीं हैं वे प्रियंका गांधी के जबलपुर कार्यक्रम में शरीक होने गए हैं। कहा जा सकता है कि सहस्त्रजय अभी से राजनीति की डगर पर चलना शुरू कर चुके हैं।

Back to top button