मध्य प्रदेश

शिवराज की लाडली बहनें 450 रुपए में सिलेंडर के लिए सड़कों पर, अधिकारियों की टीम पहुंची….

इंदौर. मुरैना के शासकीय स्नातकोत्तर उत्कृष्ट महाविद्यालय में उज्ज्वला योजना और लाडली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर का लाभ उपलब्ध कराने के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था. इस दौरान काफी भीड़ एक साथ फॉर्म जमा करने के लिए पहुंच गई. एक ही सेंटर होने की वजह से काफी दिक्कतें आ रही थी जिसके बाद महिलाएं परेशान हो गईं और सड़क पर चक्काजाम कर दिया.

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में उज्ज्वला योजना और लाडली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं ने गैस सिलेंडर के रजिस्ट्रेशन के लिए आज सड़क पर जमकर हंगामा किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब से 450 रुपए में सिलेंडर देने का ऐलान किया है तब से इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं सेंटरों में जा रही हैं. लेकिन अव्यवस्थाओं को देखते हुए रजिस्ट्रेशन में काफी देरी हो रही है. जिसकी वजह से आज उन्होंने सड़क पर चक्काजाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई और जाम को खुलवाया गया.

महिलाओं ने आरोप लगाया कि सेंटर में बैठे लोग 2 फॉर्म लेकर बार-बार उठ जाते हैं. हम इतनी धूप में दूर से आ रहे हैं लेकिन समय पर फॉर्म जमा न हो पाने की वजह से परेशान हो रहे हैं. वहीं चक्काजाम की सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए. काफी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया. एसडीम भूपेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि उन्हें नगर निगम परिषद् से जानकारी मिली कि पांच आईडी मिली हुई है और भीड़ काफी ज्यादा है इस वजह से काम में देरी हो रही है.

वहीं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता के मुताबिक 450 रुपए के रजिस्ट्रेशन वाली महिलाएं आई थीं. महिलाएं ज्यादा थी जिसकी वजह से भीड़ हो गई और जाम की स्थिति बन गई. अब व्यवस्था हो गई है और तीन जगहों पर रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 450 रुपए में महिलाओं को गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया था. इसका लाभ उन महिलाओं को होगा जो उज्ज्वला योजना से जुड़ी हैं. साथ ही उन बहनों को भी सरकार की योजना का लाभ मिलेगा जिनके नाम पर गैस सिलेंडर का कनेक्शन है और लाडली बहन योजना से जुड़ी हैं.

Back to top button