मध्य प्रदेश

मुस्लिम युवक से निकाह करने की सजा, जिंदा बेटी का मां-बाप ने किया पिंडदान

तेरहवीं के कार्ड में बेटी को कुपुत्री और नरकगामी बताया

जबलपुर। मध्यप्रदेश में धर्मांतरण और लव जिहाद के मामलों का लगातार विरोध देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई आश्चर्यचकित रह जाए। जबलपुर में एक हिंदू लडक़ी ने मुस्लिम युवक अयाज से कोर्ट मैरिज कर ली। इससे नाराज परिजनों ने अपनी जीवित बेटी का ही पिंडदान कर दिया। परिवार वालों ने पिंडदान के बकायदा कार्ड भी छपवाए। ये पिंडदान रविवार को जबलपुर के गौरी घाट स्थित सिद्ध घाट पर किया गया है।

ज्ञात हो, मक्का नगर में रहने वाले मोहम्मद अयाज़ ने अमखेरा में रहने वाली लड़की अनमिका से कलेक्ट्रेट में रजिस्टर्ड शादी की और फिर लड़की का नाम भी बदल दिया। शादी के बाद लड़की का नाम उज़मा फातिमा रख दिया। शादी का यह कार्ड और शादी का प्रमाण पत्र जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो हिंदू संगठनों एसपी आफ़िस का घेराव किया और मुस्लिम लड़के के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लड़का-लड़की ने जनवरी माह में अपर कलेक्टर विमलेश सिंह के कार्यालय में कोर्ट मैरिज रजिस्टर्ड की थी। विवाह प्रमाण पत्र में तीन गवाहों ने दस्तखत भी किए हैं। पुलिस के अनुसार मुस्लिम युवक और हिंदू युवती की रजिस्टर्ड मैरिज आपसी सहमति से हुई। इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को भी थी। विवाह के लिए किसी भी तरह दबाव नहीं बनाया गया था। युवक-युवती कई सालों से एक-दूसरे को प्रेम करते थे।

अब हमारे लिए वो मर चुकी है…

युवती के परिवार वालों ने कहा कि बेटी के कन्यादान की हर मां-बाप की दिली ख्बाहिश होती है, लेकिन आज उसका पिंडदान करना पड़ा। अब हमारे लिए वो मर चुकी है। मां ने कहा कि जब 9 महीने कोख में पालने के बाद भी बेटी हमारी नहीं हुई तो दूसरे की क्या होगी। वहीं परिवार वालों ने जो शोक संदेश छपवाया है, उसमें अपनी जीवित बेटी को कुपुत्री और नरकगामी बताया। वहीं ये कार्ड अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है।

अनामिका दुबे से बनी उजमा फातिमाशादी के कार्ड में छपवाया बदला हुआ नाम

बता दें कि हिंदू युवती ने शादी के कार्ड में अपना नाम बदलवाकर नया मुस्लिम नाम छपवाया था, जिसके बाद उसने युवक मोहम्मद अयाज से निकाह किया था। इसके लिए 7 जून को मुस्लिम परिवार की तरफ से दावत ए वलीमा भी दिया था। बेटी का इस तरह से धर्म परिवर्तन किए जाने के बाद परिवार वालों ने हिंदू संगठनों के साथ पुलिस में केस दर्ज किया था।

 

रविवार को पिता ने रखा मृत्यु भोज

अनामिका दुबे के द्वारा एक मुस्लिम लड़के से शादी करने के बाद अब उसका शोक संदेश सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसमें की शोकाकुल परिवार चंद्रिका प्रसाद दुबे एवं समस्त दुबे परिवार अमखेरा बताया जा रहा है। शोक संदेश में लिखा हुआ है कि बड़े ही दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि चंद्रिका प्रसाद दुबे की पुत्री अनामिका दुबे का स्वर्गवास दिनांक 2-4-2023 रविवार को हो गया है, जिसकी आत्मा शांति एवं मृत्यु भोज एवं पिंडदान हेतु 11-6-2023 रविवार को होना निश्चित किया गया है, कृपया पधार कर नरकगामी आत्मा को शांति प्रदान करें। कार्यस्थल सिद्धघाट ग्वारीघाट के बाजू में नर्मदा तट जबलपुर में होगा।

Back to top button