मध्य प्रदेश

हाई अलर्ट में छात्रा ने रचा अपहरण का ड्रामा : पढ़ाई से डरी छात्रा ने सुना दी कार सवार बदमाशों से अपने अपहरण की कहानी

डबरा पुलिस ने कर दी जीरो पर एफआईआर, बयान में पलट गई छात्रा

ग्वालियर। जब राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी चल रही थीं और पूरे शहर में हाई अलर्ट था, उसी समय कार सवार चार बदमाशों ने एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया। छात्रा शोर मचाती उससे पहले उसे रूमाल में बेहोशी की दवा सुंघा दी। छात्रा बेहोश हो गई। जब होश आया तो कार सवार बाहर खड़े होकर स्मोकिंग कर रहे थे। जिस का फायदा उठाकर छात्रा बाहर निकली और भागकर पास की कॉलोनी में पहुंची। यहां उसे पता लगा कि वह डबरा में है। एक राहगीर की मदद से पिता को सूचना दी।

घटना मुरार हुरावली लिंक रोड की है। यह कहानी छात्रा ने डबरा थाना पहुंचकर सुनाई। हाल में शहर में घटे घटनाक्रम से डरकर डबरा पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज कर मुरार थाना को भेज दिया। पुलिस घटना को सच मानकर एक्शन लेने वाली थी तभी छात्रा ने कोर्ट में हुए बयान में खुलासा किया कि वह पढाई से डरकर खुद डबरा पहुंची और यह झूठी कहानी रची थी। पुलिस ने जब मुरार से लेकर स्टेशन तक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो छात्रा अकेली जाती दिख रही है।

शहर के मुरार पवनसुत कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय रानी (बदला हुआ नाम) छात्रा है। वह मुरार के त्यागी नगर में एक प्राइवेट स्कूल में 10वीं की छात्रा है। बुधवार सुबह छात्रा के पिता ने उसे स्कूल छोड़ा और उसके बाद दोपहर 12.30 बजे स्कूल से निकलने के बाद वह लापता हो गई। शाम के समय छात्रा के पिता के मोबाइल पर एक राहगीर का कॉल आया। उसने बताया कि आपकी बेटी शुक्ला डेयरी डबरा में है। फिर छात्रा ने फोन लेकर कार सवार चार युवकों द्वारा उसे बेहोशी की दवा सुंघाकर अपहरण की कहानी सुनाई। अपहरण की बात सुनते ही छात्रा के पिता घबराकर डबरा पहुंचे। वहां छात्रा ने बताया कि जब बदमाश उसे लेकर जा रहे थे तो वह किस तरह छूटकर भागी। इसके बाद वह सीधे डबरा थाने पहुंचे। हाल ही में एडीजी ने निर्देश दिए हैं कि थाने आने वाली महिलाओं से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए। डबरा पुलिस ने तत्काल जीरो पर मामला दर्ज कर मुरार थाना केस डायरी भेज दी।

सीसीटीवी कैमरे में अकेले जाती दिखी, कोर्ट में बयान से पलट गई छात्रा

जब मुरार थाना केस डायरी आई तो थाना पुलिस ने घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में छात्रा अकेले ही जाते दिख रही है। जिस पर पुलिस को संदेह बढ़ा, जब छात्रा को बुलाकर पूछताछ की तो उसने कुबूल कर लिया कि उसने ही झूठ बोला था। इसके बाद कोर्ट में गुरुवार को छात्रा के बयान हुए जिसमें उसने बताया कि वह पढ़ाई से डरती है। परिवार पढ़ाई के लिए प्रेशर देते हैं। जिस पर उसने यह झूठी कहानी रची थी, जिससे उसे घटना के बाद परिजन स्कूल नहीं भेजेंगे। उसने यह भी बताया कि वह स्टेशन पहुंची और यहां से ट्रेन पकड़कर डबरा आ गई और यह पूरी कहानी रची।

पुलिस बोली

इस मामले में टीआई मुरार संजीव नयन शर्मा ने बताया कि छात्रा ने डबरा पहुंचकर अपहरण की झूठी कहानी सुनाई थी। वहां पुलिस ने बिना पूछताछ मामला दर्ज कर मुरार थाने केस डायरी भेज दी। यहां पड़ताल में छात्रा अकेली जाते दिख रही है। कोर्ट में भी छात्रा ने बयान दिए हैं कि उसने अपहरण की झूठी कहानी रची थी।

Back to top button