छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

डायल 112 में ही हुआ प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वास्थ्य, परिजनों ने माना पुलिस के प्रति आभार …

मरवाही। कल रात लगभग 9.30 बजे डॉयल 112 मरवाही को मरवाही क्षेत्र के ही ग्राम-सलहेकोटा की प्रसव पीड़िता रामबाई पति-रामफल जाति-भैना उम्र-30 साल के प्रसव की सूचना मिली। सूचना मिलने पर मौके पर डायल 112 के कर्मचारी सल्हेकोटा पहुंची।

प्रसव पीड़िता की स्थिति को गम्भीर देखते हुए डायल 112 की गाड़ी  परिजनों को साथ लेकर मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुआ ही था कि रास्ते में कुम्हारी के पास प्रसव पीड़िता को अत्यधिक दर्द शुरू हुआ। असहनीय दर्द होने की स्थिति में मामले की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर ही परिजनों के सहयोग से डिलवरी कर दिया गया। प्रसूता ने एक स्वास्थ बच्चे को जन्म दिया।

राहत की बात यह रही कि प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वास्थ्य रहे। इसके तत्काल बाद माँ और बच्चे दोनों को मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सको ने दोनों का स्वस्थ्य परीक्षण कर आवश्यक सुविधा मुहैया करायी। मरवाही सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ केके ध्रुव का कहना है कि दोनों अब स्वस्थ्य हैं और खतरे से बाहर हैं।

परिजनों द्वारा भी डायल 112 के पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही पर प्रसनता व्यक्त करते हुए जिला पुलिस विभाग व स्वस्थ्य विभाग के प्रति अपना आभार व्यक्त करते थक नहीं रहे हैं। वहीं माँ भी बच्चा को स्वस्थ पाकर अति उत्साहित है। वहीं मरवाही थाना प्रभारी सुनील कुर्रे स्वयं इस घटना के पल पल की खबर भी ले रहे थे। पुलिस के इस आत्मीय सहयोग की सभी ने प्रसंसा की है।

Back to top button