पेण्ड्रा-मरवाही

जब कलेक्टर शिखा राजपूत व एसपी सूरज सिंह पहुंचे बरौर बैरियर …

गौरेला (आशुतोष दुबे)। आज मरवाही विकासखण्ड का सघन दौरा करते हुए जिले के विकास कार्यों और कोविड नियंत्रण हेतु किये जा रहे प्रयासों का कलेक्टर शिखा राजपूत तथा पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह ने जायजा लिया। उन्होंने संवेदनशील अन्तरराज्यीय बरौर बैरियर में कार्यरत पुलिस तथा अन्य विभागों के अधिकारियों का उत्साहवर्धन कर अपने दायित्वों के निष्ठापूर्वक निर्वहन हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर जिले की अंतरराज्यीय सीमा में बरौद बैरियर में ड्यूटीरत पुलिस, वन विभाग, कोटवार व अन्य विभाग के 10 कर्मचारियों का ब्लड सैम्पल लेकर रैपिड किट से जांच की गई। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। कोरोना से संक्रमण की जांच रैपिड टेस्ट किट से किये जाने पर तत्काल रिपोर्ट आ जाती है। कोरोना संक्रमण की जांच शीघ्रता से हो सके इसके लिए जिले में रैपिड टेस्ट किट की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

कलेक्टर ने बैरियर में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को लोगों की आवाजाही पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए। बैरियर पर कोई भी व्यक्ति, श्रमिक, मजदूर, शासन से बिना अनुमति लिए प्रवेश नहीं करेगा। उन्होंने अधिकारियों को शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किसी भी तरह की लापरवाही करने पर कड़ी कार्यवाही की बात कही है।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर डिगेश पटेल, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार व अन्य विभागों के अफसर तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button