पेण्ड्रा-मरवाही

गांव में बढ़ी जागरुकता, लोहारी को किया लाकडाउन

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ी है। अब खुद होकर बाहरी लोगों के संपर्क से दूर रहने का प्रयास करने लगे हैं। कल कई पंचायतों ने लाकडाउन किया। आज ग्राम पंचायत लोहारी के लोगों ने लाकडाउन कर गांव पहुंचने के मार्ग में बेरियर लगा दिया है। बाहरी व्यक्ति के आने पर पूछताछ की जा रही है।

आज ग्राम लोहारी को लाकडाउन किया गया। ग्राम लोहारी मरवाही विधानसभा के सबसे बड़े गांवों में से एक है और यहां जनसंख्या भी अधिक है। गांववालों ने यह उपाय कोरोना वायरस को रोकने के लिए किया है। गांव के मुख्यमार्ग को बंद कर दिया गया ताकि लोग इधर से उधर आ-जा न सके।

ज्ञात हो कि प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल का गृह घर लोहारी है। आज उन्होंने लोहारी सरपंच पुष्पराज सिंह मसराम से मिलकर इन सभी बातों पर चर्चा की और गांव हित में फैसला लिया गया कि शासन-प्रशासन द्वारा जो नियम निर्देश दिए जा रहे हैं उसे सभी को फॉलो करना है। ताकि ये महामारी हमारे गांव में न आ पाए।

इसी संदर्भ में आज गांव की एक युवा टीम हर कॉलोनियों {मोहल्ले} में बनाई गई ताकि लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा किया जा सके।

साथ में लोहारी जनसेवा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों से बात करके उनकी समस्या का निराकरण किया जा रहा है।

व्हाट्सएप टीम में में.. सुभम सिंह, सुशील जोगी, अक्की शुक्ला, कांबली केवट, साजिद खान, निक्की परिहार, मंगलू चन्द्र, धर्मेन्द्र रजक, कवि रजक, संजू, सोनू, नागेश कोटाहा, सरवन केंवट, सिवाजी, सौरव, हिमांशु, राजेश लहरे, ओमप्रकाश चन्द्रा, माधव केंवट, दीपनारायण केंवट, कान्हा केंवट, गोतम महराज, ओम सोनी, बिरजू लहरे के नाम शामिल है। वे सभी अपने-अपने कॉलोनियों में लोगों की बुनियादी सेवा और लोगों को एक जगह खड़े ना रहने की अपील करेंगे तथा लोग अपने घर में ही रहें इसके लिए प्रेरित भी करेंगे।

वहीं गांव में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सीपी साहू गांव में लोगों की लगातार सेवा कर रहे हैं। साथ ही शिक्षक कादिर मालिक भी लोगों का भरपूर सहयोग कर रहे हैं।

Back to top button