कोरबा

दो-पहिया वाहन को 100 तथा चार-पहिया वाहनों को अधिकतम 500 रुपए का ही मिलेगा पेट्रोल-डीजल

कोरबा {गेंदलाल शुक्ल} । कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने पेट्रोल और डीजल बिक्री के संबंध में आवश्यक निर्णय लिया है। कोरबा जिले में संचालित सभी पेट्रोल पम्पों से लोगों को अब एक समय में निर्धारित राशि का ही पेट्रोल या डीजल मिलेगा। दो-पहिया वाहनों में एक समय में एक सौ रुपए का पेट्रोल ही दिया जाएगा। इसी प्रकार चार-पहिया वाहन चालक अपनी गाड़ियों में एक समय में 5 सौ रुपए का डीजल या पेट्रोल डला सकेंगे। जिला दण्डाधिकारी किरण कौशल के निर्देश पर खाद्य अधिकारी द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए यह कार्यवाही कारगर साबित होगी। लॉकडाउन की स्थिति पर भी लोगों का अपने घरों से गैर-जरूरी कामों से भी निकलना इस कार्यवाही से काफी हद तक नियंत्रित होगा। वे अनावश्यक यहॉं-वहॉं गाड़ियों पर घूमने से बचेंगे।

  जारी किए गए निर्देशों के अनुसार पेट्रोल पम्प संचालकों को वाहनों में डाली गई पेट्रोल या डीजल की मात्रा का पूरा संधारण करना होगा। रजिस्टर में वाहन का नंबर और चालक का नाम तथा मोबाईल नंबर आदि भी नोट करने होंगे। बार-बार गाड़ियों में डीजल पेट्रोल डलवाने आने वाले लोगों को विशेष हिदायत देकर उन्हें डीजल-पेट्रोल देने से मना किया जाएगा। इसके अलावा यदि जरूरी हो तो विशेष परिस्थितियों में अधिक मात्रा में पेट्रोल-डीजल देने का कारण अवश्य रूप से पंजी में उल्लेखित किया जाएगा। यह प्रतिबंध मालवाहक वाहनों एवं शासकीय वाहनों, चिकित्सा कार्य में संलग्न वाहनों के लिए लागू नहीं होगा।

Back to top button