पेण्ड्रा-मरवाही

लोहारी क्रिकेट टूर्नामेंट में चिरमिरी ने बिजुरी को हराकर जीता फाइनल मैच

अतिथियों और भारी दर्शकों के बीच राकेश मसीह का मना जन्मदिन

मरवाही। लोहरी में 23 दिन तक चली टेनिश क्रिकेट मैच टूर्नामेंट का फाइनल मैच बिजरी और चिरमिरी के मध्य संपन्न हुआ। आज का फाइनल मैच 15 ओवर का खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चिरमिरी की टीम निर्धारित 15 ओवर में 123 रन बनाया। चिरमिरी की ओर से सबसे ज्यादा मधु कुमार ने 70 रन बनाये। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करने आये बिजुरी (मप्र) की पूरी टीम 15 ओवर में 82 रन ही बना सकी। इस प्रकार चिरमिरी की टीम यह मैच 42 रन से जीतकर फाइनल में कब्जा कर लिया। चिरमिरी की विजेता टीम को 21000 रुपये नकद व शील्ड व बिजुरी टीम को उपविजेता के रूप में 11000 रुपये नकद व शील्ड दिया गया। पूरे मैच में वीरेंद्र बघेल ने शानदार कॉमेंट्री कर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।

फाइनल मैच में मुख्य अथिति के रूप में मरवाही तहसीलदार सुनील अग्रवाल, थाना प्रभारी प्रदीप आर्य, मरवाही के बीएमओ केके ध्रुव, एबीओ दिलीप कुमार पटेल, जिला पंचायत बिलासपुर के सभापति शंकर कंवर, जनपद के उपाध्यक्ष रामशंकर राय, सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह, जनपद सदस्य विभा नहरेल, जोगी कांग्रेस के प्रताप भानु, युवक कांग्रेस अध्यक्ष शुभम पेन्द्रों, कटरा सरपंच दयाराम पाव, हरिशरण नहरेल, संकुल शैक्षिक समन्वयक दिलीप राय, दिनेश अग्रवाल, रामेश्वर शुक्ला, दिलीप साहू, विजय वैष्णव सहित सहित कई गणमान्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

सहज सरल स्वभाव के धनी, लोकप्रिय क्षेत्रीय नेता व कोरबा सासंद प्रतिनिधि राकेश मसीह के जन्म दिन हजारों लोगों के समक्ष केक काटकर मनाया गया। अपनी जन्मदिन की खुशी में इतना भव्य आयोजन से राकेश मसीह खुशी से अभिभूत हो गए।

मैच के अंपायर रामावतार मिश्रा व रमेश रजक थे। आयोजन को सफल बनाने में लोहारी के पूर्व सरपंच रोहित परस्ते, अधिवक्ता महेंद्र शुक्ला, उत्तीर्ण प्रकाश, राकेश गुप्ता और सीपी साहू का सराहनीय योगदान रहा।

मैच में एक दिलचस्प बात देखने को मिली जब एक ही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 21 से उम्मीदवारी कर रहे जोगी कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी प्रताप भानु का पैर छूकर कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी शुभम पेन्द्रों ने आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर जोगी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप भानु ने घोषणा की कि अगर वे जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतते हैं तो अगले साल 31000 रुपये प्रथम विजेता को उनके द्वारा दिया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button