मुंगेली

कोरोना वायरस से बचाव करने नेहरू युवा केन्द्र के युवा लोगों को कर रहे जागरूक

मुंगेली {अजीत यादव} । नोवल कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए शासन ने प्रदेश में अलर्ट जारी कर रखा है। विश्वभर में महामारी का रूप ले चुकी इस बीमारी को जन जागरण लाने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत आने वाली संस्था नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के पथरिया विकासखण्ड के ब्लॉक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अजय यादव और युवा मंडल के द्वारा क्षेत्र के गांवों में इस बीमारी के नियंत्रण के लिए लोगो को पर्ची देकर जो न सिर्फ कोरोना को लेकर जागरूक कर रहे बल्कि संक्रमण से बचने के उपाय भी बता रहे हैं।

अजय यादव ने लोगों को बताया कि वर्तमान में कोरोना का डर इतना हावी हो जा रहा है कि सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार में भी लोग डरे जा रहे हैं, ऐसे में डरने की जरूरत नहीं है बल्कि अपने आस-पास स्वच्छता बनाये रखने की जरूरत है। अपने हाथ साबुन और पानी एल्कोहाल युक्त हैंडरब से साफ करें। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचें, पर्याप्त नींद आराम ले और चिकित्सकों से लगातार सलाह लेते रहें। इस सब क्रिया कर के इस कोरोना वायरस को हरा सकते हैं। बसर्ते सावधनी बरतना अनिवार्य है। इस अभियान में युवा चमनदीप वर्मा, लेखराम साहू, कुशाल यादव जागरूक कर रहे हैं

Back to top button