छत्तीसगढ़मुंगेली

जरहागांव ब्लॉक कांग्रेस ने हाथरस कांड को लेकर निकाला मौन रैली …

मुंगेली (अजीत यादव) । उत्तर प्रदेश के हाथरस में मनीषा वाल्मीकि के साथ हुए अत्याचार के खिलाफ ब्लाक कांग्रेस कमेटी जरहागांव के द्वारा मौन रैली निकाला गया।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के अध्यक्ष के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी जरहागांव के द्वारा जरहागांव में उत्तर प्रदेश में मनीषा वाल्मीकि के साथ सामूहिक बलात्कार कर हैवानियत के साथ हत्या कर दी गई। जिसके विरोध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति भारी नाराजगी जाहिर की गई।

मुख्यमंत्री योगी के द्वारा पीड़ित परिवार के प्रति किसी प्रकार से सहयोग नहीं करने तथा दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं करने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जरहागांव के अध्यक्ष संजय सोनवानी के द्वारा कड़ी निंदा की गई तथा मौन रैली निकाली गई योगी सरकार के प्रति नाराजगी के साथ जरहागांव के गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास सत्याग्रह मौन धारण कर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की गई। जरहागांव के नायाब तहसीलदार कुर्रे जी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा गया तथा तत्काल दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जरहागांव के अध्यक्ष संजय सोनवानी के साथ जरहागांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर, अ.जा.विभाग के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जिला अध्यक्ष सेवादल मुंगेली दिलीप बंजारा, अ.जा.प्रदेश सचिव रूपलाल कोसरे, धीर सिंह बंजारे सरपंच जरहागांव, संतोष जायसवाल जिला सचिव, गणेश जयसवाल ब्लॉक उपाध्यक्ष, ब्लॉक महामंत्री सलीम शेख, परमेश्वर साहू, थानूसिह, ब्लॉक सचिव तारिणी विश्वकर्मा, उत्तरा अनंत, कृष्णा यादव, ऋषि दीवान सरपंच कोना, दिलीप गुप्ता, विष्णु पात्रे, समीर टंडन, नानक कश्यप, बलदेव कश्यप, चंदन, बंटी यादव सहित कार्यकर्ता गण शामिल थे।

Back to top button