मुंगेली

विप्रजन घर में दीपक जलाकर आरती, घण्टा, घड़ियाल व तालियों के साथ करें भगवान परशुराम की पूजा -अवधेश शुक्ला

मुंगेली {अजीत यादव} । सर्व ब्राह्मण परिषद मुंगेली के अध्यक्ष अवधेश शुक्ला ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान परशुराम का जन्मोत्सव 25 अप्रैल को मनाया जाएगा। परन्तु वर्तमान में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इसके स्वरूप में परिवर्तन किया गया है।

25 अप्रैल को ब्राह्मण समाज के सभी लोग प्रातः में भगवान परशुराम की पूजा अपने निवास में करेंगे। अक्षय तृतीया लगने पर सुबह 11:45 बजे बजरंग मंदिर गोलबाजार में क्रान्तिकुमार मिश्रा द्वारा भगवान परशुराम की पूजा की जाएगी।

इसी दिन रात्रि 7 बजे सभी विप्र सामाजिकजन सपरिवार अपने निवास की छत गैलरी या अहाते, दरवाजे में फिजिक डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 5 से 21 दीपक जलाकर पूजन, आरती, घण्टा, घड़ियाल व तालियों के साथ करेंगे। 26 अप्रैल को उदया तिथि में भी श्रद्धापूर्वक भगवान परशुराम की पूजा अर्चना करें। अक्षय तृतीया पर दान का बहुत महत्व है। यह अक्षय फलदायी है अतः सर्व ब्राह्मण परिषद के सदस्य अपने आसपास के जरूरत मन्द लोगों को उनकी आवश्यकता की वस्तु दान करें।

Back to top button