मुंगेली

मनरेगा के तहत पथरिया के 71 ग्राम पंचायतों में 7 हजार से अधिक श्रमिकों को मिल रहा रोजगार, कर रहे फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन

मुंगेली {अजीत यादव} । लाकडाउन के दौरान मुंगेली जिले में कुछ समय के लिए बंद महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना का कार्य फिर से प्रारंभ हो गया है। इस योजना के तहत कार्य प्रारंभ होने पर जरूरतमंद लोग रोजगार की चिंता से मुक्त हो गए है। अब उन्हें नियमित रूप से रोजगार उपलब्ध हो रहा है। साथ ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का निमानुसार पालन भी किया जा रहा है।

कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे द्वारा जिले के जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की माकुल व्यवस्था की गई है। जिसके तहत जरूरतमंद लोगों को उनकी मांग के अनुरूप बडे पैमाने पर रोजगार मूलक कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इसी तारतम्य मे जिले के विकास खण्ड पथरिया के 71 ग्राम पंचायतों में दो करोड से अधिक राशि के नए तालाब निर्माण, तालाब जीर्णोद्धार, नाली निर्माण, डबरी निर्माण पशु शेड आदि निर्माण कार्य स्वीकृत कर 7 हजार 558 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

जनपद पंचायत पथरिया के मुख्य कार्य पालन अधिकारी कुमार सिंह घृतलहरे ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत स्वीकृत और निर्माणाधीन कार्य लाकडाउन के दौरान कुछ समय के लिए स्थगित हो गए थे। अब इस योजना के तहत निर्माण और विकास कार्य फिर से प्रारंभ हो गए है। लोगों को उनकी मांग के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने मे फिजिकल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा है। श्रमिकों को मास्क वितरण किया गया है। श्रमिकों द्वारा मास्क लगाकर निर्माण कार्य किया जा रहा है। श्रमिकों को हाथ सफाई करने के लिए सेनेटाइजर दिया गया है। जिसके फलस्वरूप श्रमिकों द्वारा भय मुक्त होकर कार्य किया जा रहा है।

Back to top button