रायपुर

विधायक मोहन मरकाम ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराया अपना एक माह का वेतन

रायपुर। कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए एक ओर लोग अपने-अपने घरों में बंद हो गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस लड़ाई में सरकार के हाथ मजबूत करने सरकारी कर्मचारी-अधिकारी व जन प्रतिनिधि अपना-अपना सहयोग दे रहे हैं। इसी कड़ी में कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपना एक माह का वेतन 1 लाख 11 हजार रूपए जमा कराया है।

कोरोना वायरस से लड़ने व उसे हराने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने अपना 1 माह का वेतन 1 लाख 11 हजार रुपए जमा कराया है। और कहा है कि कोरोना वायरस के ऐहतियात में स्वास्थ्य व चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े समस्त स्टाफ, नगरीय निकाय के अमलों सहित साफ-सफाई में लगे स्वच्छता अधिकारी व कर्मचारी, पुलिस विभाग एवं अन्य का सहयोग अत्यंत सराहनीय है। इस अपातकाल की स्थिति में कोरोना से लड़ने में मदद के लिए अपना 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कर रहा हूं।

बता दें कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी सरकार को लोगों की मदद के साथ-साथ आर्थिक मदद की भी आवश्यकता है। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग करने की अपील की थी। इसके बाद प्रदेशभर से सरकारी अधिकारी-कर्मचारी, व्यापारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा आर्थिक सहयोग किया जा रहा है।

Back to top button