पेण्ड्रा-मरवाही

स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूरन छाबरिया ने किया किसान हितवा मितवा प्रदर्शन का ऐलान

गौरेला (आशुतोष दुबे)। छत्तीसगढ़ में किसानों की लगातार उपेक्षा का आरोप लगाकर स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूरन छाबरिया ने प्रदेश सरकार के खिलाफ सभी जिला मुख्यालय में किसानों की मांग को लेकर हितवा मितवा आंदोलन करने का निर्णय लिया है। जिसमें गाय-बैल व भैंस के साथ प्रदर्शन कर किसानों की आवाज बुलंद की जाएगी। इस किसान हितवा मितवा प्रदर्शन की शुरुआत गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला मुख्यालय से 13 मई बुधवार से किया जाएगा।

पूरन छाबरिया का आरोप है कि सरकार छत्तीसगढ़ के भोले-भाले किसानों को छल रही है। सरकार किसानों के धान खरीदी के समय से ही पूरा पैसा देने की बात कही थी पर उसके बाद धन के बोनस को लेकर 4 बार वादाखिलाफी कर चुकी है। किसानों को बोनस देने के अतिरिक्त रासायनिक खाद की जगह गो-पालकों से जैविक खाद खरीदने,,मनरेगा के 80% कार्य कृषि व वन उत्पादों से जोड़ने, असंगठित कर्मकारों के कार्ड बनवाने व इनके शीघ्र भुगतान करवाने की मांग की है। इसके साथ ही बेमौसम बारिश, आँधी-तूफान, ओले आदि से किसानों की फसलों, मकानों की क्षतिपूर्ति की राशि आपदा प्रबंधन से शीघ्र दिलवाने की मांग सरकार से की है।

Back to top button