कोरबा

कटघोरा में कोरोना संक्रमण को लेकर कांग्रेसी नेता समेत एक दर्जन से अधिक लोगों पर मामला दर्ज

कोरबा {गेंदलाल शुक्ल} । कटघोरा के कांग्रेसी नेता व शेख इस्तियाक समेत एक दर्जन से अधिक लोगों पर धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

कोरोना वायरस संक्रमण मामले में पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि कामठी महाराष्ट्र के मुस्लिम समाज के 16 जमाती कटघोरा के जामा मस्जिद में ठहरे थे। उनके द्वारा मस्जिद में मुस्लिम समाज को भीड़ में नमाज अदा की और दावत में शामिल हुए।

जिले में धारा 144 लागू होने के बाद भी जमातियों ने जानबूझकर जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद आमीर तथा अजान अदा करने वाले मोबिन खान एवं उसके भाई अब्दुल रहमान के साथ ही मस्जिद के इंतजामकर्ता मोहम्मद खालिद, मोहम्मद शाहिद, साजिद मेमन तथा अदिल मोहम्मद एवं महमूद अली तथा कटघोरा के मुस्लिम समाज के प्रमुख व्यक्ति शेख इस्तियाक एवं उनका पुत्र सय्यद अश्फाक अली एवं ग्राम जुराली के इलियास तथा रोशन वगैरह द्वारा जानबूझकर सामाजिक लोगों की जान को संकट में डाला।

इस तरह मुस्लिम समाज के आरोपियों द्वारा एकराय होकर जनबूझकर धारा 144 की अवहेलना एवं उल्लंघन करने के आरोप में कार्यवाही की गई।

Back to top button