कोरबा

तूमान में दो दिवसीय सतनाम मेला, अतिथियों ने गुरु घासीदास के बताए गए मार्ग का अनुसरण करने पर दिया जोर

“मनखे मनखे एक बरोबर” का दिया संदेश

कोरबा / बरपाली {गेंदलाल शुक्ल}। मानव जगत एवं मानवता के लिए विश्व के महान संत गुरु घासीदास ने “मनखे मनखे एक बरोबर” का संदेश देकर विश्व प्रसिद्ध काम किया है। उनके द्वारा बताए गए मार्गों के अनुसरण करने से ही विकास को प्राप्त किया जा सकता है और अपने जीवन की महत्ता को स्थापित किया जा सकता है। इसलिए गुरु घासीदास के बताए गए मार्ग का अनुसरण करें और अपने मानव होने का परिचय दें।

उक्त उद्गार राज्यपाल सम्मान से सम्मानित शिक्षिका श्रीमती गीता देवी हिमधर ने ग्राम तूमान में आयोजित दो दिवसीय “सतनाम मेला कार्यक्रम” के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शिक्षक उमेंद राम दिवाकर ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों द्वारा गुरु घासीदास के सम्मुख पूजा-अर्चना का कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

प्रथम वक्ता के रूप में विशिष्ट अतिथि जेबीडी कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा के प्राचार्य प्रोफेसर प्यारेलाल ने कहा कि “आज सरकार को महान गुरुओं एवं संतों के संदेश एवं वाणीयों को अपने कार्यक्रम एवं कार्य नीति में शामिल कर देश और समाज के विकास को गति देना चाहिए। युवा जगत तथा मानव समूह को सही दिशा देने का महती कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि नशाखोरी एवं मिलावटखोरी ने देश और समाज को भ्रष्टाचार के गर्त में धकेल दिया है। इसलिए आज मौका है युवा साथी अपने अधिकार को समझते हुए सही मार्ग अपनाकर देश विकास में सहयोग दें।”

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जगन्नाथ प्रसाद हिंमधर राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक ने भी अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “हमें अपने गुरुओं के विचार और आदर्श को जीवन में आत्मसात करना चाहिए”। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत कुमारी मंजू दिवाकर, सुनीता दिवाकर, सरिता खांडे आदि ने किया।

कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन शिक्षक संतोष कुमार कुर्रे ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष उमेंद दिवाकर, उपाध्यक्ष सुनील खांडे, सचिव जवाहर खानडे, संयोजक रमेश कुर्रे एवं प्रमुख सलाहकार रामलाल दिवाकर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान श्रीफल, साल एवं सम्मान पत्र भेंट करके किया गया। ग्राम तूमान के द्वारा आयोजित दो दिवसीय “सतनाम मेला कार्यक्रम” के उद्घाटन अवसर पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

Back to top button