कोरबा

उतरदा में स्कूल में सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरुकता कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं व शिक्षकों में फैलाई जागरुकता

उतरदा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत कोरबा जिला के ट्रैफिक पुलिस के प्रधान आरक्षक भानु प्रताप कुर्रे राकेश साहू आरक्षक टिकेश्वर साहू आरक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को सड़क सुरक्षा तथा यातायात की नियमों तथा सावधानी के बारे में जानकारी प्रदान किया गया।

यातायात जागरूकता कार्यक्रम में बताया गया कि नशे की हालत में वाहन न चलाना, वाहन का ओवरलोड ना होना, हेलमेट पहनना, अंधा मोड़ में सावधानी बरतने, ओवरटेक करने के नियम तथा यातायात के नियमों को पालन करने के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया।

संस्था के प्राचार्य श्रीमती रमा उमा निधि द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र के छात्र छात्राओं को वाहन ना चलाना तथा बिना लाइसेंस तथा गाड़ी के इंश्योरेंस के वाहन को ना चलाने की सलाह दी गई। कार्यक्रम का संचालन जीपी लहरे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

व्याख्याता उत्तम सिंह मरावी द्वारा जेब्रा क्रॉसिंग के द्वारा रोड क्रॉस करने की जानकारी छात्र छात्राओं को दी गई। व्याख्याता राकेश टंडन द्वारा चौक में ट्रैफिक सिग्नल के नियम के पालन करने तथा रेलवे क्रॉसिंग पर गेट बंद होने पर, रेलवे क्रॉसिंग पार ना करने की जानकारी छात्र छात्राओं को दी गई।

कार्यक्रम में विद्यालय के व्याख्याता पीपी अंचल, पटवर्धन खांडे, अनुज कुमार जांगड़े, सुधीर कुमार चंद्रा, राजेंद्र केवट, संदीप सूर्यवंशी, श्रीमती नीलिमा सोनी, श्रीमती शीलू ध्रुव, सुश्री वंदना लहरे, श्रीमती ममता मांडले, श्रीमती नीति शुक्ला, श्रीमती निर्मला शर्मा उपस्थित थे।

Back to top button