कोरबा

कोरबा का कटघोरा बना कोरोना हाट स्पॉट : 7 नए कोरोना पॉजीटिव की हुई पुष्टि

कटघोरा से 7 दिन में 16 और 48 घण्टे में 15 कोरोना पॉजीटिव मिले

कोरबा {गेंदलाल शुक्ल} । जिले से कुल 17 मरीज मिले छत्तीसगढ़ में कुल 25 केस, जिनमें एक तिहाई से ज्यादा कोरबा से कुल 16 से लोग शामिल हैं। कोरबा जिले का कटघोरा कोरोना वायरस का हाट स्पॉट बन गया है। शनिवार 11 अप्रैल की देर रात यहां 7 नए कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई।

बता दें कि चार अप्रैल को एक 16 साल का किशोर कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। इसके बाद 8 अप्रैल की रात को कटघोरा से 1 पॉजिटिव मरीज एम्स रायपुर में भर्ती किया गया था। इसके बाद 9 अप्रैल को कटघोरा से ही 7 और पॉजिटिव मरीज मिले थे। अब शनिवार को कटघोरा से ही 7 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब एम्स रायपुर में कटघोरा के कुल 15 मरीज भर्ती है।

शुक्रवार की रात कटघोरा का पहला कोरोना मरीज किशोर को स्वस्थ होने के बाद एम्स रायपुर से डिस्चार्ज किया गया है। इससे पहले कोरबा का लंदन रिटर्न छात्र स्वस्थ होकर घर लौट चुका है। राज्य में इलाज के बाद स्वस्थ हुए 10 मरीजों को मिलाकर कोरोना के कुल 25 केस पाए गए हैं, जिनमें अकेले कटघोरा से 16 और कोरबा जिले से कुल 17 मरीज शामिल हैं।

Back to top button