कोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा में फिर मिले 13 कोरोना संक्रमित मरीज, बढ़कर संख्या हुई 122, इनमें से 86 मरीज हुए स्वस्थ

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल) । जिले में सोमवार की रात फिर 13 क़ोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। सभी श्रमिक प्रवासी हैं। सभी कामगारों को ज़िला प्रशासन ने क्वारैंटाइन किया था। इनमें 10 संक्रमित पसान के क्वारैंटाइन सेंटर में रूके है। जबकि तीन क़ोरोना पोसिटिव कटघोरा के गोपालपुर चोरभट्टी आई टी आई के क्वारैंटाइन सेंटर में ठहरे है। इन 13 में से दो उत्तरप्रदेश से, एक गुजरात से, 6 महाराष्ट्र से और 4 मध्य प्रदेश से कोरबा लौटे थे।

संक्रमितों में एक महिला और 12 पुरुष शामिल हैं। दोनों क्वारैंटाइन सेंटरों पर प्रशासनिक और मेडिकल टीम पहुंच गई है। सभी संक्रमित लोगों को बिलासपुर कोविड अस्पताल भेजा जाएगा। जिले में अब कुल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 122 हो गई है। इनमें से अब तक 36 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे चुके हैं। फिलहाल जिले में कोविड 19 के ऐक्टिव केस की संख्या 86 है।

Back to top button