छत्तीसगढ़कोरबा

कोरबा के कराईनारा में पहुंच मार्ग, बिजली, पानी का अभाव, बच्चों का नहीं हो रहा समग्र विकास …

कोरबा। ग्राम पंचायत कराईनारा विकासखंड करतला जिला कोरबा मड़वारानी के पास जिला मुख्यालय से महज 30 किलोमीटर दूर एक वर्ष पूर्व खनिज न्यास निधि से निर्मित (1 करोड़ 30 लाख) निर्मित भवन में पहुंच मार्ग, पानी, बिजली, अहाता का अभाव है, जिसके वजह से बच्चों को उनके शैक्षिक, सर्वांगीण विकास हेतु शासन के विभिन्न लाभ नहीं मिल पा रहा है।

सरपंच श्रीमती लता कंवर द्वारा शासन प्रशासन को इस कमियों के प्रति अवगत कराया गया, परंतु कोई ठोस आश्वासन, प्रयास जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं दिया गया।

शाला प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष शिवराम पटेल के द्वारा विभिन्न जन प्रतिनिधियों को रोड पानी, अहाता के लिए ध्यानाकर्षण कराया गया है। प्रिंसिपल गंगा सिंह कंवर के द्वारा विद्यालय के कमियों के प्रति विभागीय जानकारी दे दी गई है।

कोरबा जिले में खनिज न्यास द्वारा जिले के विभिन्न कार्यों को कराया जा रहा है, शासन चाहे तो इस विद्यालय की समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है।

Back to top button