पेण्ड्रा-मरवाही

गौरेला जनपद तथा ग्राम पंचायतों में महिलाओं का रहेगा दबदबा, आरक्षण के बाद ऐसी बनी स्थिति..

गौरेला। जनपद के अंतर्गत आज गौरेला के जनपद पंचायत सभा गृह में  आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न की गई। इस दौरान 16 जनपद पंचायत सदस्यों का भी साथ ही साथ सभी पंचायतो के वार्डो के भी आरक्षण  की कार्यवाही की गई। कुल 51 पंचायतो में 26 महिला 25 में पुरूषों को मौका मिलेगा। आरक्षण प्रक्रिया संपन्न कराने के दौरान एसडीएम सहित अन्य अधिकारी गण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

गौरेला जनपद में महिलाओ के लिये ये 26 पंचायते आरक्षित

बस्ती,पकरिया,डूंगरा,लमना, शेमरा, करगीखुर्द, आमगांव, पटरकोनी, केंवची, अधिरखोह, बेलपत, पडवानिया, अंजनी, बढावनडाड़, कोरजा, पंडरीपानी, लालपुर, साधवानी, धनगवा, गोरखपुर, तराई गांव, बनझोरका, लालति।

जनपद सदस्यों का आरक्षण

जनपद क्षेत्र– सधवानी, नेवसा, दाहि बहरा ,जोगिसार, पिपरखुटि महिला अनुसूचित जनजाति।

जनपद क्षेत्र- पुटा, धनौली, कोटमीखुर्द , तराई गांव, देवर गांव, पुरुष अनुसूचित जन जाति पुरुष।

कोरजा महिला अनुसूचित जाति।

गोरखपुर, सार बहरा पुरुष मुक्त

लालपुर ,खोडरी महिला मुक्त।

भदौरा पिछड़ावर्ग महिला

आज के इस आरक्षण परिकया में पेंड्रा रोड के एसडीएम मयंक चतुर्वेदी, उपसंचालक पंचायत  श्री शुक्ला , गौरेला जनपद के सीईओ ओ पी शर्मा, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। जन प्रतिनिधियों में जनपद के उपाध्यक्ष विजय राठौर, मरवाही विधायक प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र उपाध्याय,कांग्रेस नेता गुलाब सिंग, भाजपा नेता ब्रिजलाल राठौर, ममता पैकरा,  कोरबा सासंद प्रतिनिधि बाला कश्यप, सहित 100 से अधिक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button