छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

गृह व लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू का दौरा कोटमी में, रेस्ट हाउस सहित करोड़ों के विकास कार्यों की दी स्वीकृति

गौरेला। लगातार तीन बार दौरा स्थगित होने के बाद अंततः गृह व लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू अपने एक दिन के प्रवास में गौरेला आये। रास्ते में कारिआम के पास जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इसके बाद दोपहर लगभग 1.30 बजे रायपुर से गौरेला पहुंचे। गौरेला में वे स्थानीय रेस्ट हाउस में जिले के सभी कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

इसके बाद मंत्री महोदय ने जिला कलेक्टर व आला अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने अपने इस बैठक में अधिकारियों को को स्वीकृत सड़को के यथा सीघ्र निर्माण,व अन्य कार्यो पर ततपरता दिखाने के निर्देश दिए। इसके बाद पेंड्रा में कांग्रेस नेता व पार्षद रमेंश साहू के यहां अल्प प्रवास पर उनके निवास स्थान गए।जहाँ चाय नाश्ता करने के बाद वे सीधे रायपुर निकल गए। यहाँ उन्होंने हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया और कहा कि आप सभी लोग में अब केवल नमस्ते करोना। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कॅरोना कॉल अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं से फिजिकल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करने की अपील की। अपने कार्यकर्ताओं को वे रिचार्ज भी कर गए। यहां वे अपने पुराने यादों को भी ताजा कर गए। उन्होंने यहां अपने पुराने यादों को ताजा करते हुए बहुत सारी बाते भी साझा की। उन्होंने पेंड्रा ब्लॉक में कोटमी में रेस्ट हाउस की स्वीकृति की बात भी कही।

उन्होंने धनपुर पीपरडोल मार्ग में सोन नदी में 4.5 करोड़ की स्वीकृति दी। धनपुर देवी मंदिर के लिए 20 लाख, रानीझहप से खोडरी पहुंच मार्ग 2 किमी की स्वीकृति,कोरजा से गंगपुर मार्ग 2 किमी की स्वीकृति प्रदान किये।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजमति भानु व सांसद प्रतिनिधि बाला कश्यप, उत्तम वासुदेव, गुलाब सिंह राज, रमेश साहू, जीवन राठौर, प्रमोद परस्ते, संतोष मलैया, पुष्पराज सिंह, अजित श्याम, हर्ष छाबरिया, शंकर पटेल, अशोक शर्मा, भरत राजपूत, अजय राय, बेचू अहिरेश, ओम्बतीं पेन्द्रो, ममता पैकरा, मुद्रिका सिंह, हर्ष गोयल, शुभम मिश्रा, घनश्याम ठाकुर, शुभम पेन्द्रो, अमोल पाठक, अमित पाठक सहित कांग्रेस के सभी बड़े नेता व पुलिस विभाग के आलाधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button