मुंगेली

युवक कांग्रेस का जिलाध्यक्ष राहुल सिंह 4 पुलिस कर्मियों के साथ कर रहा था शराब तस्करी, दो पुलिस कर्मी फरार

कांग्रेस नेत्री मायारानी सिंह का सुपुत्र है राहुल सिंह

मुंगेली {अजीत यादव}। जिले में सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश से कांग्रेस नेत्री मायारानी सिंह के पुत्र राहुल सिंह द्वारा मुंगेली जिले के ही तीन आरक्षकों के साथ अंग्रेजी शराब बड़ी तादाद में अवैध रूप से मुंगेली जिले लाई जा रही थी। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पुलिस को मिली जानकारी के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में एसडीओपी लोरमी व खुड़िया प्रभारी चिंतामणि मालाकार ने अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बीहड़ ग्राम औरापानी रास्ते मे मौहाभांचा के समीप रात 10 बजे नाकेबंदी की गई। कुछ ही देर में बोलेरो क्रमांक सीजी 28 जे 3073 को रोक पड़ताल की गई जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब मिला।

कांग्रेस नेत्री मायारानी सिंह के पुत्र राहुल सिंह साथ ही मुंगेली जिले के ही यातायात में ड्यूटीरत पवन गन्धर्व से पूछताछ की गई। इस वाहन में कुल 5 लोग सवार थे। चालक राजेंद्र साहू को भी हिरासत में ले लिया गया है। वहीं मुंगेली जिले के ही फास्टरपुर थाना में पदस्थ कांस्टेबल लोकेश सिंह राजपूत व राजेंद्र यादव फरार हो गए।

खुड़िया पुलिस द्वारा जब्त शराब जिसमें 6 पेटी रॉयल स्टेज, 1 पेटी गोआ (50 पाव) कुल 52 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। इस मामले में खुड़िया पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ धारा 188, 34(1) का 2 व 59 क के तहत अजमानतीय धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है।

डीजीपी ने शराबखोरी रोकने दिए थे सख्त निर्देश

प्रदेश में शराब नहीं मिलने से सीमावर्ती राज्यों से शराब मंगा रहे हैं। जिस पर पुलिस की पैनी नजर है। डीजीपी ने सभी एसपी को सख्त आदेश दिया है कि ऐसे लोगों पर कड़ाई से पालन करें। डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को शराब की तस्करी और अवैध परिवहन तत्काल रोकने के निर्देश दिए थे। बावजूद उसके सत्ताधारी दल व पुलिस कांस्टेबल के द्वारा बेखौफ मध्यप्रदेश से शराब लाए जाने की जमकर चर्चा हो रही है।

पुलिस महानिदेशक ने जारी निर्देश में कहा गया था कि ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि राज्य के सीमावर्ती जिलों से शराब की तस्करी की जा रही है। जिस पर तत्काल प्रभावी अंकुश लगाया जाए। अवस्थी ने निर्देश दिए हैं कि जिन जिलों में शराब पकड़ी जाए वहां के एसपी ये भी जानकारी दें कि अवैध शराब किस रास्ते से लाई गई है।

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी डीजीपी ने अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी कर निर्देश दिए थे। अवैध शराब की तस्करी होने पर संबंधित थाना प्रभारी की जिम्मेदारी तय करते हुए निलंबन के आदेश जारी किए गए थे।

Back to top button