मुंगेली

नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं सावधानी बरतने स्वास्थ्य विभाग ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

मुंगेली {अजीत यादव}। कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं सावधानी बरतने के संबंध में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका परिषद के सभा कक्ष में किया गया।

प्रेसवार्ता में स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश खैरवार, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डा. भूआर्य, जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी और डा. रविशंकर प्रसाद देवांगन ने सयुक्त रूप से नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण रोकथाम एवं सावधानी बरतने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव से लेकर सभी प्रकार की गई व्यवास्थओं के संबंध में भी जानकारी दी गई। उन्होंने भीड-भाड से दूर रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि आप की जानकारी मे कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसने विगत दिनों विदेश यात्रा की है अथवा उसे बुखार, खांसी एवं साँस लेने में तकलीफ आदि के लक्षण हैं, ऐसे व्यक्तियों की सूचना तत्काल टोल फ्री नम्बर 1100 अथवा 104 पर देने की बात कही। शासन द्वारा ऐसे व्यक्तियों के त्वरित परीक्षण एवं इलाज की बेहतर व्यवस्था की है। उन्होंने सभी लोगों को व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि सफाई के लिए हाथ धोने का कोई तोड़ नही है। इसके लिए हर घर में उपलब्ध साबुन ही पर्याप्त है। उन्होंने प्रेस के प्रतिनिधियों से जिला प्रशासन द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम आदि व्यवस्थाओं मे सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। इस अवसर पर मुंगेली अनुभाग के अनुविभागी अधिकारी राजस्व चित्रकांत चाली ठाकुर विकास खण्ड मुंगेली के खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Back to top button