मध्य प्रदेश

कुबेरेश्वर धाम में महिला से मारपीट, कथावाचक प्रदीप मिश्रा के रिश्‍तेदार पर मारपीट और कथा के नाम पर रुपए वसूलने का आरोप

महिला की शिकायत पर पुलिस कर रही जांच

भोपाल। पूरे देश में ख्यात और श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र बना सीहोर का कुबेरेश्वर धाम बीते गुरुवार से चर्चाओं में बना हुआ है। यहां पर रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान गुरुवार को भगदड़ की स्थिति बनी और घंटों जाम में लोग फंसे रहे। बीते 5 दिनों में यहां 4 मौतें हो चुकी हैं। कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कुबेरेश्वर धाम आज सोमवार को एक बार फिर विवादों में आ गया है। नीमच जिले की रहने वाली एक महिला ने पंडित प्रदीप मिश्रा के एक रिश्तेदार और समिति के अन्य सदस्यों पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाते हुए मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

नीमच जिले के मनासा के ग्राम घटपीपलिया की रहने वाली 35 वर्षीय इन्द्रा मालवीय ने मंडी पुलिस को की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि सोमवार को वह कुबेरेश्वर धाम पहुंची थी। यहां पर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के भानजे समीर शुक्ला और समिति के अन्य सदस्यों ने उसे एक कमरे में ले जाकर उसके साथ मारपीट की और कथा के नाम पर उससे पैसे की मांग की। इन लोगों ने महिला के घरवालों पर दबाव डालकर इनके खाते में पैसे डलवाये।

समीर शुक्ला बोले- मैं अपना पक्ष क्यों दूं

मामला प्रकाश में आने के बाद इस मामले में जब समीर शुक्ला से उनका पक्ष जानने के लिए स्वतंत्र समय ने बात की तो उनका कहना था कि जब पुलिस समिति के पास आई, तब से लेकर महिला को पुलिस के हवाले करने तक के वीडियो मेरे पास हैं। मेरा नाम तक वह जानती ही नहीं, आरोप कैसे लगा रही है। इस मामले में मैं अपनी सफाई क्यों दूं।

टीआई बोले- महिला की शिकायत पर जांच की जा रही

वहीं, इस मामले को लेकर मंडी थाना प्रभारी हरिनारायण परमार का कहना है कि एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। अभी हम इस मामले में जांच कर रहे हैं, जांच के बाद ही कुछ कह सकते हैं, फिलहाल महिला का मेडिकल सरकारी अस्पताल में कराया गया है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार को एक और महिला की मौत, 5 दिन में हो चुकी 4 मौत

इधर, सोमवार को कुबेरेश्वर धाम में एक अज्ञात महिला की और मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। महिला की उम्र 40 वर्ष के करीब बताई जा रही है। महिला का पीएम सरकारी अस्पताल में कराया गया है। सरकारी अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि मृतक महिला को कुबेरेश्वर धाम की एम्बुलेंस से लाया गया था। फिलहाल, मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। रुद्राक्ष महोत्सव में अव्यवस्थाओं के चलते इस अज्ञात महिला सहित यहां आने वाले श्रद्धालुओं में से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें एक 3 वर्षीय बालक सहित 3 महिलाएं शामिल हैं।

Back to top button