मध्य प्रदेश

विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवार को शासन की योजना से लाभान्वित करने किया जा रहा सर्वे का कार्य

पीएम जन-मन योजना के माध्यम से बैगा परिवारों को किया जाएगा लाभान्वित

अनूपपुर
15 नवम्बर 2023 को जनजातीय गौरव दिवस पर विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के हितग्राहियों के उन्नयन हेतु प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान प्रारंभ किया गया है। जिसमें विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के ऐसे परिवार जिन्हें शासन/विभाग की योजनाओं से अभी तक लाभान्वित नही किया गया है। उन्हें योजना से जोड़कर लाभान्वित कर उसका सतत् विकास करने के उद्देश्‍य से पीएम जन-मन के तहत जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवारों का सर्वे का कार्य किया जा रहा है।

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर बैगा परिवारों के सर्वे का कार्य जिले में अभियान के रूप में कर लाभान्वित करने की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों से लेकर ग्राम स्तरीय अमले को इस कार्य में लगाया गया है। इस हेतु जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम बनाकर पीवीटीजी सर्वे के संकलन का भी कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को पीवीटीजी सर्वे अभियान के अनुभाग स्तरीय नोडल अधिकारी संबंधित एसडीएम तथा प्रभारी संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सहित दल द्वारा घर-घर किए जा रहे सर्वे कार्य का निरीक्षण किया गया।

Back to top button