मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में बड़े बजट की मेगास्टार फिल्मों की होगी शूटिंग, पर्यटन विभाग और प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं के बीच हुआ एमओयू ….

भोपाल। मध्यप्रदेश में बड़े बजट और मेगास्टार फिल्मों की शूटिंग और फिल्मय पर्यटन द्वारा स्थारनीय स्तर पर रोजगार सृजित करने पर्यटन विभाग और प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं के बीच एमओयू हुआ।

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड में कंटेंट इंजीनियर मीडियाटेक एलएलपी मुंबई, टूरिज्म बोर्ड और म.प्र. पर्यटन विकास निगम ने प्रदेश में फिल्मे शूटिंग के लिए फिल्मल निर्माताओं एवं पर्यटन विभाग की भूमिका एवं उत्तगरदायित्वफ के संदर्भ में एमओयू साइन किया है।

प्रमुख सचिव पर्यटन, संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर की उपस्थिति में इस पर पर्यटन विभाग की ओर से प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम एस. विश्वनाथन, अपर प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्मल बोर्ड विवेक श्रोत्रिय ने और फिल्म प्रोड्यूसर उत्पपल आचार्य (सिंघम, डॉन-2, तलाश, बॉडीगार्ड, हॉली डे इत्या दि), फिल्म निवेशक डॉ. राजकिशोर कावरे एवं संस्था के डायरेक्टर शिवराज कावरे ने हस्ताक्षर किए। डॉ. राजकिशोर कावरे ने हाल ही में एक हजार करोड़ रूपये भारत में फिल्मर निर्माण के लिए निवेश किए हैं।

प्रमुख सचिव ने कहा कि इससे बड़े बजट और मेगास्टार फिल्मों की शूटिंग प्रदेश में होगी, साथ ही फिल्म पर्यटन से प्रदेश में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। एमओयू के अनुसार फिल्मं निर्माताओं को प्रदेश के विभिन्ने पर्यटन स्थरलों की अनुमति, समन्व्य हेतु सिंगल विंडो सुविधा एवं म.प्र. पर्यटन इकाई में फिल्मय के क्रू के लिए आकर्षित डिस्काटउंट मिलेगा।

फिल्म निर्माताओं द्वारा लगभग 50 करोड़ का निवेश आगामी 5 वर्षों में किया जाएगा, जिसमें फिल्मल, वेब सीरीज, डाक्यू मेंट्री आदि सम्मिलित हैं। एमओयू हस्ताक्षर के समय उप संचालक फिल्मक पर्यटन उमाकांत चौधरी सहित लाइन प्रोडयूसर जेद अली भी उपस्थित थे।

 

Back to top button