मध्य प्रदेश

रातभर हुआ मंथन, सुबह बदले 37 आईएएस समेत 16 एसएएस

भोपाल

लोकसभा चुनावों के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने से पहले राज्य सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए गुरुवार-शुक्रवार की आधी रात को 37 आईएएस अधिकारियों और 16 एसएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता कल लग सकती है। आचार संहिता लगने के बाद सरकार को तबादले करने के लिए आयोग की अनुमति लेना होगा। इसलिए राज्य सरकार ने पहले ही बड़ी प्रशासनिक सर्जरी कर दी है।

बीएस जामोद को शहडोल कमिश्नर बनाया गया है वहीं गुना, पन्ना, शहडोल, सिंगरौली में नये कलेक्टर पदस्थ किए गए है। 47 दिन पहले उद्योग विभाग से हटाकर राज्यपाल के प्रमुख सचिव बनाए गए वरिष्ठ आईएएस संजय शुक्ला की फिर मंत्रालय वापसी हो गई है उन्हें महिला बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी सौपी गई है साथ ही योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौपी गई है।

आईएएस संजय शुक्ला का बेहतर उपयोग करने के लिए उन्हें  वापस मंत्रालय लाते हुए महिला एवं बाल विकास तथा योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। प्रमुख राजस्व आयुक्तविवेक पोरवाल को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और आयुक्त स्वास्थ्य  बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें खाद्य सुरक्षा आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है। एमएसएमई विभाग और खेल विभाग के सचिव पी नरहरि को पीएचई का सचिव बनाया गया है। मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग के सचिव नवनीत कोठारी को एमएसएमई का सचिव और उद्योग आयुक्त तथा एमडी लघु उद्योग निगम की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। मछुआ कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार उनके पास बना रहेगा।

शहडोल कमिश्नर, पन्न, गुना, सिंगरौली, शहडोल में नये कलेक्टर, इंदौर-भोपाल में नये नगर निगम कमिश्नर
योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव बाबू सिंह जामोद को शहडोल कमिश्नर बनाया गया है। वहीं  अपर आयुक्त आदिवासी विकास सतेन्द्र सिंह को गुना कलेक्टर बनाया गया है। राजस्व मंडल ग्वालियर में सचिव सुरेश कुमार को पन्ना, सागर नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला को सिंगरौली कलेक्टर कृषि विभाग के उपसचिव तरुण भटनागर को शहडोल कलेक्टर बनाया गया है। अपर कलेक्टर भोपाल हरेन्द्र नारायण भोपाल नगर निगम आयुक्त और अपर प्रबंध संचालक मेट्रो  रेल कारपोरेशन बनाए गए है। अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल शिवम वर्मा को नगर निगम इंदौर का कमिश्नर और मेट्रो रेल कंपनी इंदौर के अपर प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

आईपीएस और आईएफएस के भी होंगे तबादलें
इधर आईपीएस और आईएफएस अफसरों के भी तबादलें होने वाले हैं। करीब तीन दर्जन आईपीएस अफसरों के तबादले लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले किए जाने की अटकलें तेज हैं। इनमें कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ ही इंदौर के तीन डीसीपी बदले जाएंगे। जेल डीजी के पद पर भी स्पेशल डीजी पर भेजा जाएगा। इनके अलावा भी सभी डीआईजी रेंज में अफसर पदस्थ किए जाएंगे। इसमें होशंगाबाद, खरगौन, इंदौर देहात सहित अन्य पदों पर डीआईजी को पदस्थ किया जाएगा। आईएफएस अफसरों के भी तबादला आदेश होने की संभावना है। एक दर्जन अफसर इसमें प्रभावित हो सकते हैं।

Back to top button