छत्तीसगढ़मुंगेली

मोदी सरकार से की पुरानी पेंशन बहाली मांग, संकल्पवृक्ष व पौधरोपण का चलाया अभियान

मुंगेली (अजीत यादव) । पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने के लिए विभिन्न स्लोगन के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने अनोखा अभियान जिसमें पर्यावरण की सुरक्षा के साथ साथ कर्मचारियों की भविष्य की सुरक्षा भी शामिल है, संकल्प लिया गया कि जैसे वृक्ष हमारी भविष्य के लिए जरूरी है वैसे ही पुरानी पेंशन भी बुढ़ापे के लिए जरूरी है अरपा की स्वच्छता और सफाई और पौधरोपण का संकल्प सभी साथियों ने लिया एक पेड़ पुरानी पेंशन के नाम विभिन्न नारे लगाए गये।

NPS योजना के जगह पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्र व्यापी पेड़ लगाओ,पर्यावरण बचाओ अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन मुंगेली ने आज वृक्षारोपण अभियान चलाया सभी NPS कर्मचारी व शिक्षक साथियों से अपील भी की गई है कि आज 12 जुलाई 2020, रविवार को अपने घर के गमला, अपने स्कूल, कार्यालय, कृषि भूमि, चारागाह, मैदान, नदी, नाला, रेलवे लाइन के किनारे में पौधा अवश्य लगाएं,साथ ही पौधा लगाते हुए अपना सेल्फी / फ़ोटो लेकर उसे सोशल मीडिया (व्हाट्सएप, फेस बुक, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, आदि), प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से साझा करते हुए प्रचार प्रसार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन की मांग किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम सोशल डिस्टेंस के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर रविकांत गोस्वामी, ब्रजेश्वर मिश्रा, संजय उपाध्याय, मोहित तिवारी, प्रतिमा पाण्डे, चंद्रशेखर उपाध्याय, प्रभा वैष्णव, होनहार वैष्णव, सुधारानी शर्मा, खूबचंद्र सिंह, अजय सिंह, बलराजसिंह, सावित्री राजपूत, श्रीमती रीना सिंह श्रीनेत, नेहा राजपूत, संतोष ठाकुर, पोषण साहू, विजय यादव, उमेश कश्यप, सुनील वाधवानी, बलदाऊ साहू, सतोष यादव, गौकरण डिंडोले, शिवकुमार चंद्राकर, रमेश अनंत, राजेश गबेल, दुधेश्वर साहू, नवाब अली, उमेश साहू, जिलाराम यादव, शत्रुघ्न साहू, रघुनंदन साहू, बिजेंद्र कश्यप, उमेश कश्यप, मुरली चंद्राकर, बजरंग जायसवाल, प्रिया ध्रुवे, रत्ना गुप्ता, प्रदीप कश्यप, योगेश्वर वैष्णव, पुष्पकान्त साहू, रामकुमार सारथी उपस्थित थे।

Back to top button