छत्तीसगढ़मुंगेली

राजीव गांधी किसान योजना : मुंगेली जिले के 71 हजार 167 किसानों के खाते मे भी दूसरी किश्त के रूप में 58 करोड़ 57 लाख 57 हजार की राशि हस्तांतरित

मुंगेली (अजीत यादव) । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जन्म तिथि 20 अगस्त सदभावना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के लिए लागू राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के 71 हजार 167 किसानों के खाते मे दूसरी किश्त के रूप में 58 करोड़ 57 लाख 57 हजार रूपये की राशि हस्तांतरित की। मुख्यमंत्री बघेल ने राहुल गांधी की उपस्थिति में कम्प्यूटर की एक बटन क्लिक कर डी.बी.टी. के माध्यम से किसानों के खाते में राशि आनलाईन हस्तांतरित की । उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत मुख्यमंत्री बघेल ने विगत 21 मई को किसानों के खाते में प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरित की थी।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राशि की आनलाईन हस्तांतरण के अवसर पर जिले के राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष थानेश्वर साहू, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, वरिष्ठ नागरिक सागर सिंह बैस, आत्मा सिंह क्षत्रिय, राकेश पात्रे, भूतपूर्व विधायक चुरावन मंगेश्कर, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सोनू चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

प्रदेश के किसान हितैषी मुख्यमंत्री बघेल ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकट कालीन स्थिति में भी राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के 71 हजार 164 किसानों के बैंक खाते में आज द्वितीय किश्त के रूप में 58 करोड़ 57 लाख 57 हजार रूपये की राशि हस्तांतरित कर किसानों के चेहरो पर नई मुस्कान बिखेर दी है। वादे के मुताबित 2500 रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदी के निर्णय के आधार पर शेष बोनस की राशि की द्वितीय किश्त आज 20 अगस्त को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डी.बी.टी.) के माध्यम से अंतरित किया गया।

विदित है कि कृषि में पर्याप्त निवेश एवं काश्त लागत में राहत देने के लिए राज्य शासन द्वारा कृषि आदान सहायता हेतु राजीव गांधी किसान न्याय योजना प्रारंभ की गई है । इस योजना के अंतर्गत खरीफ मौसम में धान, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग,उड़द कुल्थी,रामतिल,कोदो ,कुटकी तथा रबी में गन्ना फसल को शामिल किया गया है।

Back to top button