मुंगेली

भठली कला और दशरंपुर मार्ग पर ग्रामीणों ने बनाया नाका

मुंगेली {अजीत यादव} । विकासखण्ड मुंगेली ग्राम भठली कला में बाहरी व्यक्तियों को गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह कोरोना वायरस बहुत तेजी से यह भारत में भी घातक वायरस फैल रही है।      

इसके चलते गांव को कोरोना जैसे महामारी वायरस से बचने के लिए बैरीकेट लगाकर गांव को सुरक्षित रखने का कोशिश कर रहे हैं। कोरोना वायरस को लेकर गांव को सील करने वाला यह पहला गांव नहीं है।मुगेली जिले के कई गांव में बाहरी व्यक्ति प्रवेश करना वर्जित है। 

ग्राम सुरक्षा समिति भठली कला  हेमंत, हरिराम, यशवंत, विरु, पवन, किशन, भानु, नारद, खोमन, लव,   कन्हैया, सुखदेव, ग्राम पंचायत सरपंच संतोषी, संतोष, गंधर्व बताया कि गाँव के प्रवेश द्वार पर गांव के व्यक्ति को तैनात किया गया है। किसी भी सूरत में कोई भी पहचान व अनजान व्यक्ति को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा।

Back to top button