मुंगेली

निर्वाचन कार्य में लापरवाही- मायानंद निलंबित, रिचा को लोरमी तहसीलदार का प्रभार

मुंगेली (अजीत यादव)।  जिले के उप तहसील जरहागांव के नायब तहसीलदार श्रीमती रिचा सिंह प्रभारी तहसीलदार एवं रिटर्निंग आफिसर पंचायत लोरमी के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगी। उप तहसील जरहागांव से संबंधित समस्त कार्य मुंगेली के तहसीलदार अमित सिन्हा को सौपा गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचा.) डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आदेश जारी कर दिये है। यह आदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त रायपुर से अनुमोदन प्राप्त कर जारी किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

गौरतलब है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने निर्वाचन कर्तव्य में लापरवाही करने एवं बिना अनुमति के मुख्यालय से अनुपस्थित रहने पर लोरमी के तहसीलदार एवं रिटर्निंग आफिसर पंचायत  मायानंद चंद्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। श्री चंद्रा को छ.ग. सिविल सेवा (अपील नियंत्रण नियम) 1966 के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री चंद्रा का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मुंगेली निर्धारित किया गया है।

Back to top button