मुंगेली

सनराइस क्रिकेट एकडेमी का प्रयास खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाना

मुंगेली (अजीत यादव) । सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मुंगेली के ख़िलाड़ी लगातार आगे बढ़ रहे हैं। महिला खिलाड़ियों ने भी अपनी एक अलग पहचान बना ली है। सोसायटी का उद्देश्य उदीयमान खिलाड़ियों को सामने लाना है ताकि वे अपने प्रतिभा को निखार सकें।

कवर्धा जूनियर टीम व सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मुंगेली जूनियर के बीच दो अभ्यास मैच खेला गया। दोनों मैचों में सन राइस की जीत हुई। पहले मैच में टॉस जीतकर कवर्धा निर्धारित ओवरों में मात्र 117 रन ही बना पाई लेकिन इस लक्ष्य को पाने में सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मुंगेली के पसीने छूट गए और उन्होंने सात विकेट खोकर जीत दर्ज किया। दूसरा मैच मुंगेली कैप्टन श्रीसंत खरे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल पटेल उर्फ अक्षय व अरुण अंनत की जबरदस्त बल्लेबाजी से निर्धारित 15 ओवरों में 126 रन बनाए। जवाब में कवर्धा की टीम 120 रन ही बना पाई। दोनों मैचों में राधिका यादव ने 4 विकेट, चित्रगुप्त अनंत 3 विकेट, शैलेश बंजारे 2, श्रीसंत खरे 2 व अयन उपाध्याय 1 विकेट रहा। दोनों टीमों की खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया।

 हमारा उद्देश्य है बेटियों को भी एक नई पहचान दिलाना हैं। उसके लिए उन्हें लगभग 6 वर्ष से निःशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण दिया जाता हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की तरह बेटी खिलाओ को आगे बढ़ाना है हमारा क्रिकेट अकादमी सभी लोगों की आर्थिक मदद व सहयोग से चलता है चाहे शासन प्रशासन हो जनप्रतिनिधियों, शहरवासियों, मीडिया सभी का साथ है। निश्चित रूप से आगे चलकर जिले से भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलेंगे। उपरोक्त जानकारी सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मुंगेली की कोच व संचालक व मुंगेली जिला आइकॉन मतदाता जागरूकता अभियान जलेश यादव ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button