लेखक की कलम से

सुरक्षित समाज करोना से बचाव …

घोर विपदा की लपटों मे विश्व आज है

कलयुग पर महामारी का राज है

हे ईश्वर हमे आप पर विश्वास है

करूणा निदान निवारण तुम्हारे पास है।

आओ इक बार फिर विश्व के कल्याण करने को

सब को तेरे चमत्कार का इंतजार है

घर घर मे खौफ है

डर चारो ओर है

तेरी कृपा की आस ओर दृढ विश्वास है

मुझे आप पर पूर्ण विश्वास है

जन्म दिया स्वांसो की अनमोल पूंजी दी

यूँ यातना कि डरावनी डाकिनी महामारी

विश्व को कर रही बर्बाद है

यह जश्न मनाने का समय नही

क्यो लोग निडर बन महामारी को निमंत्रण देने घूम

रहे है चारो ओर

ना करो अपनो के साथ नाइंसाफ़ी

लो शपथ विश्व कल्याण की

भूल कर भी भूल कोरोना

स्वच्छ परिवेश

स्वच्छता हो चारो ओर

इस राक्षासी को गलती से भी अपने शरीर मे निमंत्रण

दो ना

?दया करे कोरोना से दूर रहो

सवोर्त्तम यही होगा

समाज एकजुट होकर इस राक्षासी का मुँह तोड जवाब देगा

स्वच्छ परिवेश शुद्ध विचारो से

सर्व सहयोग से सबका विकास होगा

याद रहे मेरे हिदुस्तान के सभी नागरिकों

आओ मिलजुल कर कोरोना का बहिष्कार करे

महामारी का त्याग होगा

हमारे सहयोग से सम्पूर्ण विश्व का कल्याण होगा ।

 

©आकांक्षा रूपा चचरा, कटक, ओडिसा

Back to top button