Uncategorized

नापतौल विभाग द्वारा विशेष जांच अभियान जारी, 5 संस्थाओं के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध ….

उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश अनुसार नापतौल विभाग द्वारा विशेष जांच अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है। इसमें पांच संस्थाओं के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।

इनमें किशनपुरा मक्सी रोड स्थित उज्जैन गैस एजेन्सी पर आवश्यक तौल उपकरण नहीं पाये जाने, 96 आर्य समाज मार्ग स्थित क्षिप्रा गैस एजेन्सी पर आवश्यक तौल उपकरण नहीं पाये जाने, 16 कालिदास मार्ग एमपीईबी के समीप फ्रीगंज स्थित मेसर्स गैस सेन्टर (भारत गैस) पर आवश्यक तौल उपकरण नहीं पाये जाने तथा एलपीजी घरेलु गैस घोषित मात्रा 14.2 किलो से 2 किलो कम पाई जाने और नागझिरी औद्योगिक क्षेत्र स्थित बेस्ट गोल्डन बेकरी पर 10 किलो बाट पुन: सत्यापन, मुद्रांकन नहीं पाये जाने, पैकर पंजीयन नहीं कराये जाने और सत्यापन प्रमाण-पत्र उपलब्ध नहीं पाये जाने पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम-2009 की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।

Back to top button