पेण्ड्रा-मरवाही

थानेदार प्रदीप आर्य की रचनात्मक पहल, मीडिल स्कूल को दिए दो पानी टंकी

मरवाही। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पुलिस विभाग के मुखिया ने कुछ दिन पहले ही यह कहा था कि पुलिस को रचनात्मक कार्य भी करनी चाहिए। जिससे आमजनों के बीच में अलग छवि बने। लोग पुलिस से खौफ न खाए। शायद इसी बात से प्रभावित होकर मरवाही थानेदार प्रदीप आर्य ने एक स्कूल में दो पानी टंकी दिए और बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने को कहा।

पूरे मरवाही विकासखंड में गिने-चुने प्राइवेट स्कूल हैं। ज्यादातर बच्चे यहां सरकारी स्कूल में ही पढ़ते हैं। स्कूलों में सभी बच्चों के लिए साफ पीने का पानी मिले यह एक समस्या है। मरवाही के ही नाका स्थित मिडिल स्कूल में बच्चों को साफ पानी की समस्या रहती है। इस बात की जानकारी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य को मिली तो उन्होंने अपने पैसे से 5-5 सौ लीटर की दो पानी टंकी खरीदी और स्कूल जाकर दोनों टंकी को शिक्षकों के सुपुर्द किया। बच्चों ने थानेदार आर्य के साथ फोटो खिंचवाया।

बच्चों से श्री आर्य ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा। पानी की टंकी साफ रहे इसका भी ध्यान रखने को उन्होंने शाला परिवार को आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को जब भी किसी तरह की समस्या होगी उसके समाधान के लिए वे तत्पर रहेंगे।

Back to top button