छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

… तो मरवाही का कमान संभालेंगी रेणु जोगी, पहुंची मरवाही, कर रहीं हैं जनसम्पर्क

मरवाही। मरवाही चुनाव प्रचार धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। कांग्रेस-भाजपा तो पहले से ही पूरे दमखम के साथ पहले ही उतर गई है। कांग्रेस के मंत्री जिले के दौरे में आकर करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी रहे हैं। वहीं भाजपा सांसद अरुण साव सहित नेता यहां के दौरे पर रहते हैं। भला जोगी के गढ़ में जोगी परिवार कहां पीछे हटता। जोगी परिवार की ओर से कोटा विधायक श्रीमती डॉक्टर रेणु जोगी ने कमान संभाल ली है। कल ही अपने दो दिवसीय प्रस्तावित दौरे पर श्रीमती डॉक्टर रेणु जोगी मरवाही क्षेत्र के कई गांवों में धुंआधार जनसम्पर्क कर लोगों से आत्मीय रूप से मिलीं। श्रीमती डॉक्टर रेणु जोगी कल मरवाही क्षेत्र के अमेराटीकरा, सल्हेकोटा, भर्रीडाड़, धरहर, दइगवा, करहनी, डांडिया, परासी, चंगेरी सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर जोगी कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की।

अपने दौरे में लोगों के साथ वे बड़े आत्मीयता के साथ मिल रही हैं। विधायक रेणु जोगी का कहना कि हम लोग मरवाही में राजनीति नही करने आये हैं। मरवाही हमारा घर है और यहां के लोग हमारे परिवार हैं। हम इस कोरोना संकट की घड़ी में उनका दुःख दर्द बाटने आये हैं। उन्होंने कहा कि मरवाही की जनता से हमारा दिल और खून का रिश्ता है।मरवाही की जनता से हमे कोई अलग नही कर सकता है।विधायक रेणुजोगी ने बहुत से गरीब परिवारों को उनके दैनिक आवश्यकता की चींजे भी बांटी।आज भी वे क्षेत्र के कई गांवों के दौरे पे रहेंगी।

विधायक रेणु जोगी के साथ जोगी कांग्रेस की प्रदेश नेत्री गीता पटेल, जिला अध्यक्ष शिवनारायण तिवारी, प्रताप भानु, शुनिल गुप्ता, वीरेंद्र बघेल, बुंदकुवार मास्को सहित जोगी कांग्रेस के दर्जनों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Back to top button