पेण्ड्रा-मरवाही

खेलकूद का महत्व लेकिन चौकन्ना रहिए –अजीत जोगी

गुरुकुल में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

पेंड्रा। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने पेंड्रा गुरुकुल में आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन करते हुए कहा कि खेल का व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्व है। चाहे छात्र जीवन हो, नौकरी हो, व्यवसाय हो या राजनीति सभी जगह खेल की तरह चौकन्ना रहना चाहिए। जो जीता वही सिकंदर यह कहावत सभी जगहों पर लागू होता है। इसे ही खिलाड़ियों को मूल मंत्र समझना चाहिए।

गुरुकुल में आज राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ के बस्तर कोंडागांव, कांकेर, कोरिया, सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, जशपुर, जांजगीर, कबीरधाम जिलों के स्कूली बच्चे विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिए। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी व शेमरा के सरपंच श्रीमती गजमती भानु विशेष रूप से आमंत्रित रहीं। साथ में विधायक प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र उपाध्याय, अरुणा जायसवाल, श्रीमती बुंदकुंवर, मंजू जायसवाल, रामनिवास तिवारी, सोनल जैन उपस्थित रहे।

समापन समारोह कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी ने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है। आज के परिवेश में पढ़ाई के साथ खेल की भी आवश्यकता के बारे में उन्होंन बताया। उन्होंने कहा कि आज पढ़ाई का जितना महत्व है उतना ही खेल का भी महत्व है। उन्होंने उपस्थित क्रिकेट खिलाड़ियों को विराट कोहली बनने की सलाह दी।

जकांछ सुप्रीमो अजीत जोगी ने जिला प्रशासन राज्य स्तरीय खेलकूद हेतु गुरुकुल मैदान का चयन करने पर धन्यवाद दिया। ज्ञात हो कि गुरुकुल की पहचान मध्य प्रदेश के समय से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में पूरे प्रदेश में रहता था। स्वयं अजित जोगी यहीं पढ़े-लिखे और खेले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button