पेण्ड्रा-मरवाही

लॉकडाउन का सतर्कता से नहीं हो रहा पालन, लोगों की बेजा आवाजाही से ग्रामवासी हो रहे परेशान

पेंड्रा (आशुतोष दुबे)।  जिले की सीमा से लगे कटघोरा में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखकर कलेक्टर शिखा राजपूत ने पूरे जिले की सीमाओं को सील करने के निर्देश दिए ताकि संक्रमण से बचा जा सके। शहर के सभी मुख्यमार्ग तो बंद कर दिए गए हैं लेकिन आवाजाही करने वालों के द्वारा वैकल्पिक मार्ग तलाश कर क्षेत्र में आना-जाना बदस्तूर जारी है।

पेंड्रा के सबसे समीपस्थ गांव बचरवार क्षेत्र का सबसे बड़ा तथा घना गांव है। जिसकी जनसंख्या तकरीबन 6 हजार है। यहां ग्रामपंचायत के निर्देश पर कुछ युवकों की टीम लगातार गांव की सुरक्षा में लगी हुई है। पर फिर भी कुछ ग्रामीणों द्वारा असहयोग की भावना तथा लगातार निर्देशों के उल्लंघन से सभी कार्यकर्ता तथा ग्रामवासी परेशान हैं।

गौरतलब है कि इस गांव में प्रवेश के कई वैकल्पिक मार्ग हैं जो मध्यप्रदेश से लगे हुए हैं। उन सभी रास्तों से कई अज्ञात वाहन तथा अपरिचितों का आवागमन निरंतर जारी है। जबकि पहले इस रास्ते से इतना आवागमन कभी नहीं हुआ। सभी मुख्य मार्गों को सील करने के कारण अचानक से इस गांव से होकर जाने वाली सडकों पर आवागमन बढ़ गया जिसे देखकर ग्रामीणजन घबराए हुए हैं।

चूंकि गांव अति संवेदनशील है। इस गांव के आस पास विभिन्न जगहों में अवैध रूप से शराब, गांजा बिक्री के साथ ही जुआ का खेल धड़ल्ले से चलता है। ये जुआ खेलने वाले लोग पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी देखकर चकमा देकर भाग खड़े होते हैं। इन सभी की गतिविधियों से गांव में डर का माहौल है।

बीते दिन ग्रामपंचायत के सर्वसम्मति से गांव की सभी सीमाओं को सील करने का प्रस्ताव पास कर सभी रास्तों को सील किया गया। पर कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा उस बेरिकेट को तोड़कर प्रवेश किया गया।

इन सभी स्थिति को देखकर ग्रामपंचायत तथा कार्यकर्ता युवकों द्वारा कलेक्टर से शिकायत कर संरक्षण प्रदान करने का निवेदन किए जाने की बात कही गई है।

प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से विचार करते हुए बचरवार की ओर से आने-जाने वाले सभी मार्गों को अवरुद्ध कर चेकपोस्ट बनाने की आवश्यकता है। अन्यथा सारे किए कराए पर पानी फिर सकता है।

Back to top button