मुंगेली

पंचायत चुनाव के लिए नामांकन 30 दिसंबर से, कलेक्टर भुरे ने कहा- आचार संहिता का कड़ाई से हो पालन

मुंगेली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के संबंध में प्रेस को संबोधित किया। बैठक में उन्होने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्रों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत क्षेत्रों में लागू आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये गये है।

उन्होंने कहा कि जिले में तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन संपन्न होगी। प्रथम चरण में 28 जनवरी, द्वितीय चरण में 31 जनवरी एवं तृतीय चरण में 3 फरवरी 2020 को मतदान होगा। प्रथम चरण में मुंगेली, द्वितीय चरण में पथरिया एवं तृतीय चरण में लोरमी के ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। मतदान के पश्चात मतगणना का कार्य किया जायेगा।

पंचायत निर्वाचन के तहत तीनों चरणों के लिए 30 दिसम्बर से 6 जनवरी 2020 तक प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र लिया जायेगा। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 7 जनवरी 2020 को प्रातः 10 बजे से की जायेगी। अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2020 अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक आवंटन 9 जनवरी 2020 को किया जाएगा एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन भी उसी दिन किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु सभी ग्राम पंचायतों में 4 लाख 95 हजार 58 मतदाता हैं, जिनमें जनपद पंचायत मुंगेली अंतर्गत 1 लाख 75 हजार 193 मतदाता, जनपद पंचायत लोरमी अंतर्गत 1 लाख 96 हजार 195 मतदाता एवं जनपद पंचायत पथरिया अंतर्गत 1 लाख 23 हजार 670 मतदाता शामिल है। मतदान के लिए 956 मतदान केंद्र बनाये गये है। जिनमें जनपद पंचायत मुंगेली अंतर्गत 307 मतदान केंद्र, जनपद पंचायत लोरमी अंतर्गत 394 मतदान केंद्र एवं जनपद पंचायत पथरिया अंतर्गत 255 मतदान केंद्र शामिल है।

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर बनाया गया है। पंचायत निर्वाचन के लिए 58 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गये है। जिसमें जनपद पंचायत मुंगेली के लिए 15, जनपद पंचायत लोरमी के लिए 25 सेक्टर अधिकारी एवं जनपद पंचायत पथरिया के लिए 18 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गये है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आराध्या कमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2019-20 के तहत जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंचों के लिए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 वर्ष निर्धारित है तथा अभ्यर्थियों को साक्षर होना अनिवार्य है। जिला पंचायत सदस्य के लिए 4000 रूपये, जनपद सदस्य के लिए 2000 रूपये, सरपंच के लिए 1000 रूपए एवं पंच के लिए 50 रूपए शुल्क निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा महिलाओं के लिए शुल्क में 50 प्रतिशत छूट का प्रावधान है। सभी के लिए प्रस्तावक अनिवार्य है। पंचायत निर्वाचन के तहत मतपत्र का रंग जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद सदस्य के लिए पीला, सरपंच के लिए नीला एवं पंच के लिए सफेद रहेगा। इस मौके पर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स  मोहन उपाध्याय सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थिति थे।

©मुंगेली से अजीत यादव की रपट
Back to top button