मुंगेली

अनियमित कर्मचारियों ने विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश से मिलकर सौंपा मांगों का ज्ञापन

रायपुर/मुंगेली {अजीत यादव} । छत्तीसगढ़ में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों के 35 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने 6 मार्च को महासचिव रवि गडपाले के नेतृत्व में विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में कहा कि संघर्ष के दिनों में आप हमारे मंच पर आए थे और उनकी सरकार बनने पर नियमित करने का वादा किया था। इसी प्रकार 14 फरवरी 2019 को आयोजित कार्यक्रम में इस वर्ष किसानों के लिए तथा आगामी वर्ष कर्मचारियों के लिए होने की बात कही गई थी। परन्तु अनियमित कर्मचारियों की छंटनी से साथियों में असुरक्षा, भय, असंतोष व्याप्त है।

जिला उपाध्यक्ष मुंगेली ताकेश्वर साहू ने बजट 2020-21 में अनियमित कर्मचारियों के लिए कुछ भी प्रावधान नहीं करने से निराशा होने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल के बातों को मुख्यमंत्री ने सुना और नियमित करने की बात दुहराई।

सुदेश यादव ने कहा कि अनियमित कर्मचारी के मंच पर आपने इस वर्ष कर्मचारियों के लिए कहा था तब मुख्यमंत्री ने अभी शिक्षाकर्मी का संविलियन किए हैं जल्द ही आप लोगों की नियमितीकरण जैसे मांगों को पूरा किया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में गोपाल गिरी गोस्वामी, राखी शर्मा, रमा शर्मा, गजानन पाण्डेय, अनीता सिंह, सुदेश यादव, महेश कुमार सिन्हा, यशवंत कुमार, विष्णु प्रसाद, अजित कुमार, नेतराम साहू, ग्वाला प्रसाद, गजेन्द्र कुमार, देवेन्द्र कुमार, लोकेश्वर, रामलाल, शरद, नरोत्तम, अरुण, महेंद्र, तारकेश्वर साहू, प्रेम लाल, राम खिलावन, शशिकांत, कृष्णा मुरारी, विनय यादव, चेतन साहू, कौशलेन्द्र, रवि, खिलेश, मोहन उपस्थित थे।

Back to top button