मुंगेली

छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम अंडर 23 में मुंगेली की दो महिला खिलाड़ियों का चयन

मुंगेली (अजीत यादव)। सन राइस क्रिकेट सोसाइटी की दो महिला खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ की अंडर 23 महिला एकदिवसीय टीम में चयन हुआ है। अंडर 23 टीम में चयनित खिलाड़ी आलराउंडर ज्योति नट व जागेश्वरी पटेल के नाम शामिल हैं।

लगातार सफलता से बालिका क्रिकेट में मुंगेली की अपनी एक अलग पहचान बन गई है। यह ऐसी क्रिकेट अकादमी है जहां बेटियों को नई दिशा व मार्गदर्शन देने के साथ ही उन्हें समाज में एक अलग पहचान दिलाने के उद्देश्य से विगत छह वर्षों से निःशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहाँ खिलाड़ियों को आने-जाने, ड्रेस व शूज व क्रिकेट किट निःशुल्क मुहैया कराया जाता है। यहां से खेलने वाले खिलाड़ी भी अपनी प्राप्त राशि में से कुछ राशि अकादमी को देकर सहयोग करते हैं ताकि और दूसरे खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया जा सके।

यह अकादमी का नियम है कि खिलाड़ियों को प्राप्त राशि का कुछ हिस्सा अकादमी में देना होता है। एक खिलाड़ी तैयार करने में लगभग 4 से 5 वर्ष का समय लग जाता है। उनके कड़ी मेहनत करने के साथ ही रुपए खर्च करने के बाद ही खिलाड़यों का चयन जिला, प्रदेश व नेशनल लेवल पर हो पाता है। क्रिकेट जेंटलमैन गेम हैं इसमें बहुत पैसा खर्च होता हैं, कड़ी मेहनत करना होता है। क्रिकेट अकादमी को धीरे-  धीरे लोगों से आर्थिक मदद व सहयोग मिल रहा है। उसी का ही परिणाम है कि हमारे यहाँ की बालिकाएं आसमान की बुलंदियों को छू रहीं हैं, जो बालिका बस में बैठना नहीं जानती थी वह आज हवाई जहाज में सफर कर रही हैं।

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैम्प में अच्छे प्रदर्शन करने के बाद ही दोनों खिलाड़ियों का चयन टीम में हुआ है, उनका मैच 24 जनवरी से चेन्नई में होगा वे लोग चेन्नई पहुंच गए हैं। ज्योति नट आलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी हैं तो वहीं जागेश्वरी पटेल कीपर बल्लेबाज हैं। दोनों खिलाड़ी बहुत गरीब परिवार से हैं। दोनों के पिताजी राजमिस्त्री हैं। ज्योति नट के पिता हुकुम लाल सुरदा व जागेश्वरी पटेल  के पिता बेदुराम पटेल खपरी के रहने वाली हैं।

ज्योति नट ऐसी क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो 10 वीं बोर्ड का पेपर नेशनल क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए दो पेपर छोड़ दी थी और पूरक आ गई थीं फिर बाद में पूरक की पेपर दिलाई। जागेश्वरी पटेल अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से अपनी एक अलग पहचान बना ली है। अकादमी में लगभग 30 से 40 महिला खिलाड़ी हैं।

Back to top button