छत्तीसगढ़मुंगेली

कलेक्टर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार, पटवारी और कृषि अधिकारी को ग्रामीण सचिवालय में रहने के निर्देश

मुंगेली (अजीत यादव) । कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से समय सीमा के प्रकरणों के निराकरण के संबंध में वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि जिले में धान खरीदी के पहले बोये गये खरीफ फसलों का रकबा सत्यापन अर्थात् गिरदावली का कार्य एक अगस्त से प्रारंभ हो गया है। इस कार्य में राजस्व और कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के मैदानी अमलों द्वारा किसानों के खेतो में पहुॅच कर बोये गये फसल और रकबे की जांच करेंगे। यह कार्य आगामी 20 सितम्बर तक चलेगा। इस कार्य के सुचारू संचालन एवं संपादन के लिए उन्होने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओ को जानने और निराकरण करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्रामीण सचिवालय आयोजित करने के लिए दिन और समय निर्धारित की गई है। उन्होने आयोजित ग्रामीण सचिवालय के दिन पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि उनके द्वारा ग्रामीण सचिवालय का नियमित भ्रमण किया जा रहा है। उन्होने आयोजित ग्रामीण सचिवालय में पटवारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के अनुपस्थित पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने की बात कहीं।

बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने आयोजित समय सीमा की बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्य पालन अभियंता और जिला रोजगार अधिकारी की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया और उनकी अनुपस्थिति पर अपनी नराजगी व्यक्त की और आवश्यक कार्यवाही करने के भी बात कही। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने जिला चिकित्सालय में खराब सोनोग्राफी मशीन के मरम्मत के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने सोनोग्राफी मशीन के मरम्मत नही होने पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के प्रति अपना असंतोष व्यक्त किया। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि मुंगेली तहसील परिसर में तहसील कार्यालय के साथ-साथ जिला एवं सत्र न्यायालय का संचालन हो रहा है। इसे देखते हुए ग्राम गीधा में अलग से मुंगेली तहसील कार्यालय की स्थापना की जाएगी।

इस संबंध में उन्होने मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जिला मुख्यालय के दाऊपारा स्थित अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों की दर्ज संख्या और संचालन एवं निर्माणाधीन अतिरिक्त भवन के बारे में जानकारी प्राप्त की और निर्माणाधीन अतिरिक्त भवन की मानीटरिंग हेतु आर.ई.एस. विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जिले में अवैध रूप से संचालित नर्सिग होम के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और अवैध रूप से संचालित नर्सिग होम के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये।

बैठक में उन्होने लोक सेवा गांरटी अधिनियम के तहत लंबित प्रकरणों, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना, फुडपार्क, रेशम और पशुपालन विभाग द्वारा किसानो को जारी किसान के्रडिट कार्ड, मिल्क रूट, नजूल भूमि का फ्री होल्ड आदि के बारे में भी विस्तार पूर्वक समीक्षा की और संबंधितो को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, वनमंडलाधिकारी आर सी दुग्गा, अपर कलेक्टर राजेश नशीने, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी उपस्थित थे।

 

Back to top button