मुंगेली

मतदाता सूची से सरपंच का नाम गायब, कलेक्टर से लगाई गुहार

कैसे लड़ें अब चुनाव

मुंगेली (अजीत यादव) । त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल करने का अंतिम समय 6 जनवरी निर्धारित की गई है। ऐसे में उन प्रत्याशियों में अब चिंता की लकीरें दिखाई पड़ रही है जो पंच-सरपंच का चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन मतदाता सूची से उनका नाम रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है, या सूची में किसी तरह की अन्य कोई त्रुटि है।

मतदाता सूची में नाम नहीं होना या त्रुटि चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों के लिए किसी झटके से कम नहीं है। इन सबके बीच में हद तो यह है कि जिले के जनपद पंचायत मुंगेली के ही ग्राम पंचायत खाम्ही कुर्मी की वर्तमान सरपंच सहोदरा बंजारे का ही नाम सूची से गायब है, जिसे जुड़वाने के लिए वह कलेक्टर के समक्ष पहुंची।

इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने अजीत यादव ब्यूरो चीफ दिल्ली बुलेटिन से बातचीत में कहा है कि मतदाता सूची में त्रुटि से संबंधित बड़ी संख्या में शिकायत प्राप्त हुई है, जिसे गंभीरता से लेते हुए रजिस्ट्रेशन अधिकारी को सूचित किया गया है। अधिकारी से जो प्रतिवेदन प्राप्त होगा, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में निर्वाचन आयोग को सूचना गई है जैसा निर्देश प्राप्त होगा उसी के अनुसार कार्य किया जाएगा। कलेक्टर ने यह भी कहा है मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से पहले दावा-आपत्ति व निराकरण के लिए समय निर्धारित किया गया था, उस समय जो शिकायत मिली उसका निराकरण भी किया गया।

Back to top button