पेण्ड्रा-मरवाही

थाना प्रभारी मरवाही ने अवैध शराब की पकड़ी 2 बड़ी खेप

मरवाही। टीआई मरवाही प्रदीप आर्य ने कड़ी मेहनत कर अवैध शराब के दो बड़ी खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने के कारण शराब का अवैध कारोबार और ज्यादा बढ़ गया। वहीं टीआई मरवाही प्रदीप आर्य की सजगता से पहले मारुति इग्निस सिगमा क्रमांक JH DD 01 8581 वाहन से 14 पेटी 180 मिलीलीटर वाला देशी शराब 700 पाव कुल 126 लीटर अनूपपुर मध्य प्रदेश ला बैज लगा हुआ चलचली मोड़ में पकड़ने की सफलता प्राप्त की है।

यह वाहन बरतराई आमाडाँड़ मध्य प्रदेश की ओर से बरौर से छत्तीसगढ़ प्रवेश कर आ रहा था। तेज रफ्तार वाहन को टीआई श्री आर्य के द्वारा माल समेत बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त वाहन द्वारा कई लोग दुर्घटना होते-होते बचे।

थाने के पुलिस टीम को देख अचानक वाहन को मोड़ कर भागने लगा तभी आरक्षक सतपुरन जांगड़े व अविनाश कश्यप, मुंसी हरनारायण पाठक एवं पति राम मरपच्ची दुर्घटना होते-होते बचे और अपनी जान की बाजी लगाकर वाहन को चल-चली मोड़ के पास पकड़ लिया। लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे।

वहीं दूसरी गाड़ी टाटा एरिया cg 15 ck 8600 से 45 पेटी शराब तहसील आफिस के पास मरवाही पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई। वाहन का ड्राइवर पुलिस से बचकर भागने में सफल रहा। थाना मरवाही द्वारा आरोपियों के विरुद्ध 279 भादवि व 34 (2 ) 59 क का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस सफलता में प्रमुख रूप से टी आई प्रदीप आर्य, आरक्षक सतपुरन जांगड़े, अविनाश कश्यप सहित मुन्शी हरनारायण पाठक व पतिराम मर्पच्ची व अन्य स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही।

Back to top button